अनुसूचित जाति वर्ग के महान क्रांतिकारी शहीद मनीराम जी का व उनके परिवार का अब होगा सम्मान
चीचली। गाडरवारा जिला नरसिंहपुर
देश की आजादी में योगदान देने वाले महान क्रांतिकारी परिवार विधानसभा क्षेत्र गाडरवारा तहसील गाडरवारा जिला नरसिंहपुर मध्यप्रदेश का एक ऐसा शहीद परिवार है। जिन्होंने अपने गोंड महाराजा की सेवादारी करते हुए अपना सर्वस्व अर्पित करते हुए आज भी स्वाभिमान का जीवन जी रहे है। शहीद परिवार की आज तीसरी पीढ़ी का संघर्ष कामयाब होते दिख रहा है।जब कांग्रेस कमेटी मध्यप्रदेश ने विधानसभा चुनाव में कांग्रेस वचन पत्र 2023 का जारी कर वचन दिया है कि मध्यप्रदेश के महान क्रांतिकारी वीर शहीद मनीराम अहिरवार जी की वीरोचित शहादत की यादगार में विशाल स्मारक बनवाया जायेगा।
उक्ताशय के संदर्भ में शहीद सुपौत मूलचंद मेधोनिया व इनका परिवार लंबे समय से मांग करते आ रहे थे। जब देश में आजादी का अमृत महोत्सव मनाया जा रहा था तब सम्पूर्ण देश में भूले बिसरे शहीद सेनानी की जानकारी मांगी,तब देश के महान इतिहासकारों में श्री श्यामलाल राही पूर्व शिक्षा निदेशक उत्तर प्रदेश, प्रोफेसर श्रीमती आर .आर. राठौर, एवं देश के कवि में श्री माखन लाल जसाटी चीचली नरसिंहपुर,श्री रामचरण अहिरवार दमोह, श्री अमर सिंह बौद्ध भोपाल,आलेख लेखक कुमारी शिवानी मेहरा नरसिंहपुर, तथा राजनीतिक श्री गोपीलाल भारती ग्वालियर, श्री रामविलास झारिया मंडला, इत्यादियों ने गहन अध्ययन किया और सतगुरु संत रविदास कल्याण फाउंडेशन भारत के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री महेश नंदमेहर ने वीर मनीराम अहिरवार के बलिदान को महत्व देते हुए।
सामाजिक संगठनों में रविदासिया धर्म संगठन के प्रदेश अध्यक्ष श्री माधव सिंह अहिरवार, संत रविदास प्रचारक श्री राधाकिशन दास महाराज भोपाल, श्री संत रविदास सेवा संस्थान भोपाल के श्री बारेलाल अहिरवार झुग्गी झोपड़ी किसान मजदूर समिति के प्रदेश अध्यक्ष श्री बलवान सिंह कुशवाहा, इत्यादि सामाजिक लोगों की लगातार पहल पर शहीद परिवार को समय-समय पर सम्मान करते हुए मांग की गई थी कि मध्यप्रदेश के एकमात्र अनुसूचित जाति वर्ग में जन्मे महान क्रांतिकारी वीर मनीराम अहिरवार जी को राष्ट्रीय शहीद का दर्जा दिया जाए और उनके परिवार को जो देश की आजादी में अभी जो सुविधाएं दी जाती रही है वैसे ही इस परिवार को देकर अनुसूचित जाति वर्ग और अनुसूचित जनजाति वर्ग को गौरवान्वित किया जाये।
सभी की मांग को देखते हुए कांग्रेस ने और पूर्व मुख्यमंत्री श्री दिग्विजय सिंह व पूर्व मुख्यमंत्री श्री कमलनाथ जी ने अपने वचन पत्र में अमर शहीद वीर मनीराम अहिरवार जी की यादगार में विशाल स्मारक बनाने की घोषणा की है। इस परिवार को हर संभव मदद करने का आश्वासन भी दिया गया है। शहीद परिवार की आवाज उठाने को प्रदेश की बौद्ध विहार समितियों में श्रीमती इंदू ताई, आशा जी, श्री अजय नारनवरे, श्री विजय सुरणकर आदि लोगों सहित कबीर मिशन समाचार पत्र के संपादक मंडल में श्री रामेश्वर मालवीय, श्री इंदर वर्मा सर्वहारा की आवाज के संपादक श्री परमसुख शाक्य सभी के अभूतपूर्व योगदान व प्रखर न्यूज एजेंसी भोपाल, पत्रकार श्री प्रवीण अग्रवाल, युवा प्रदेश समाचार पत्र के संपादक श्री नागेश नरवरिया, गोंडवाना समय संपादक महोदय सिवनी, सहयोग से वीर शहीद मनीराम अहिरवार जी का स्मारक बनाने की कांग्रेस पार्टी ने अनुसूचित जाति वर्ग को गौरवान्वित करने का वचन दिया है। जिस महान सहयोग के लिए शहीद परिवार सभी को सादर अभिवादन कर आभार व्यक्त किया है।