मध्य प्रदेश राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण जबलपुर के निर्देश पर शाजापुर में 8 मार्च 2025 को नेशनल लोक अदालत का आयोजन होगा।
न्यायालय परिसर में बैठक में जिला और तहसील स्तर के न्यायाधीश शामिल हुए। तहसील मुख्यालयों के न्यायिक अधिकारी वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग से जुड़े।
बैठक में राजीनामा योग्य केसों की पहचान कर उन्हें लोक अदालत में भेजने का फैसला लिया गया।प्रधान जिला न्यायाधीश ने निर्देश दिए कि पक्षकारों को जल्द सूचना जारी की जाए।
साथ ही पक्षकारों और उनके वकीलों से चर्चा कर अधिक से अधिक प्री-सिटिंग का आयोजन किया जाए। नेशनल लोक अदालत के प्रभारी अधिकारी अंजनी नंदन जोशी ने चेक बाउंस और आपराधिक केसों को प्राथमिकता से निपटाने पर जोर दिया।