बुरहानपुर

छोटे-छोटे परिवारिक विवादों को लेकर ना पहुंचे कोर्ट कचेरी थाने न्यू दंपत्ति – दत्तु मेढे

कबीर मिशन सामाचार/बुरहानपुर,

राष्ट्रीय उपाध्यक्ष भीमआर्मी ने कहा बुरहानपुर जिले के इतवारा सिंधी धर्मशाला में आयोजित एक शादी समारोह में भीमआर्मी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष दत्तु मेढेजी पहुचे और न्यू दम्पत्तियो एक सूत्र में बंधने के बाद मुलाकात कर एक फोटो भेंट किया जिसमे संविधान निर्माता बाबा साहेब अंबेडकरजी व उनकी पत्नी रमाबाई माता द्वारा अपने पति पर विश्वास कर उन्हें सफल बनाने में माता रमाई का विषम परिस्थितियों में बहुत बडा योगदान रहा है।

जीवन को सफल बनाने में महिलाओं का योगदान हमेशा रहा है। उसी प्रकार आप भी एक दूसरे की मदद करें और छोटे-छोटे विवाद को लेकर थाना, कोर्ट, कचहरी में ना पहुंचे। क्योंकि समाज के अधिकांश न्यू दंपत्ति के मामले कोर्ट में ही भरे पड़े हैं। अपना उद्देश्य जीवन को सफल बनाने की ओर होना चाहिए।

घर में शराब का सेवन ना करें बच्चों को अच्छे संस्कार के साथ-साथ शिक्षा दे और छोटे-मोटे स्वयं के व्यवसाय चालू करें नौकरी के भरोसे अपना जीवन बर्बाद ना करें भगवान बुद्ध आपके दंपति जीवन को हमेशा सफलता दे मनोकामना करके वहां से अगले कार्यक्रम के लिए रवाना हुये। जिस में भारतीय बौद्ध महासभा के प्रांतीय सदस्य शशिकांत लहासे, ईश्वर गवई,भगवान ठाकरे,प्रेम मेढे, दिलीप सिरतुरे,आदि उपस्थित थे।

About The Author

Related posts