कबीर मिशन समाचार ✍️
उज्जैन/| पुलिस अधीक्षक उज्जैन श्री सचिन शर्मा के निर्देशन में थाना नीलगंगा पुलिस टीम ने 05 वर्षीय बच्ची को दस्तयाब करने में सफलता प्राप्त की है। आज दिनांक 09.10.2023 की रात्रि 20.40 बजे सूचनाकर्ता रोहित पिता सुभाष शर्मा उम्र 30 साल निवासी कुमावत मंदिर के पास जयसिंहपुरा उज्जैन ने सूचना दिया कि उसकी लडकी गुंजन शर्मा उम्र 05 साल घर के बाहर खेलते समय रात्रि 20.00 बजे कही चली गई है।
सूचना पर तत्काल शहर के समस्त थानो पर प्रसारण हेतु कंट्रोल रुम उज्जैन को सूचना कर गुमशुदा बालिका के संबंध मे प्रसारण कराया गया जो थाना महाकाल द्वारा बताया गया कि उक्त बालिका थाना महाकाल की FRV को रास्ते मे पायी गई जिसे थाना महाकाल लाया गया है जिस पर थाना महाकाल से संपर्क कर उक्त बालिका के फोटो व्हाटअप पर मंगाये जाकर सूचनाकर्ता रोहित शर्मा को दिखाये गये जिस पर सूचनाकर्ता द्वारा अपनी बालिका गुंजन के रुप मे पहचान की गई है पहचान की जाने पर बीट पार्टी नीलगंगा को भेजकर बालिका को थाना नीलगंगा लाया गया व बच्ची के माता पिता को सुपुर्द किया गया।
इन्हें भी पढ़े :