उज्जैन मध्यप्रदेश

उज्जैन पुलिस की अभियान स्तर पर सघन वाहन चैकिंग लगातार जारी।

कबीर मिशन समाचार ✍️

  • वाहन चैकिंग के दौरान बिना नंबर प्लेट, बिना हेलमेट, आवश्यक दस्तावेज न होने पर की चालानी कार्यवाही।
  • 29 वाहनो पर चालानी कार्यवाही करते हुए कुल 9,900 रु का समन शुल्क शासकिय कोष में किया जमा।
  • 04 वाहनो को जप्त कर तस्दीक हेतु भेजा कोतवाली,माधवनगर थाने ।
    पुलिस अधीक्षक उज्जैन श्री सचिन शर्मा के निर्देशन में यातायात व्यवस्था को दुरुस्त रखने एवं शहर में सड़क दुर्घटनाओं की रोकथाम हेतु सख्ती से वाहन चैकिंग अभियान चलाया जा रहा है। अभियान के तहत थानो एवं यातायात टीम द्वारा शहर के अलग अलग स्थानो पर बैरिकेडिंग कर बॉडी वोर्न कैमरे के साथ चैकिंग की गई। चैकिंग के दौरान बिना नंबर प्लेट,मोडिफाईड वाहन, आवश्यक दस्तावेज न होने,बिना हेलमेट एवं तीन सवारी करते 29 वाहनो पर चालानी कार्यवाही करते हुए कुल 9,900 रु का समन शुल्क जमा किया गया, थाना माधवनगर पर 02 वाहनो, थाना कोतवाली पर 02 वाहनों को जप्त कर तस्दीक हेतु भेजा गया है।

About The Author

Related posts