नीमच

उदयपुर में नीमच के रोगियों को नहीं आएगी अब रक्त की परेशानी, एक फोन पर रहेगा उदयपुर में रक्त उपलब्ध-तरुण बाहेती मित्र मंडल की नीमच के लिए अभिनव पहल

कबीर मिशन समाचार।

उदयपुर की ब्लड बैंक के समन्वय से नीमच में होगा रविवार को रक्तदान शिविर का आयोजन

नीमच। उदयपुर में उपचार के लिए जाने वाले नीमच जिले के रोगियों को रक्त की दिक्कत नहीं आएगी । नीमच से रेफर हुए मरीज को उदयपुर पहुंचने से पहले उदयपुर में रक्त की व्यवस्था तैयार रहे इसके लिए तरूण बाहेती मित्र मंडल ने एक अभिनव पहल की है, जिसके तहत उदयपुर की ब्लड बैंक से समन्वयन स्थापित किया गया है। नई पहल के तहत नीमच में रविवार को रक्तदान शिविर का आयोजन होगा।


गौरतलब है कि कई बार देखने और सुनने में आता है कि नीमच से उदयपुर भेजे गए दुर्घटनाग्रस्त या अन्य बीमारियों के रोगियों को जरूरत पड़ने पर रक्त उपलब्ध नहीं हो पाता है और रोगियों के परिजनों को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ता हैऔर जब तक रक्त की व्यवस्था होती है, तब तक रोगी जान पर बन जाती है या जान चली जाती है। विगत कुछ समय से लगातार सामने आई इस तरह की घटनाओं को देखते हुए तरूण बाहेती मित्र मंडल ने उदयपुर में नीमच के रोगियों को सुलभता से रक्त उपलब्ध करवाने एक अभिनव पहल की और उदयपुर की सरल ब्लड बैंक से समन्वयन स्थापित किया है, जिसके मद्देनजर रविवार को नीमच शहर के माहेश्वरी भवन में विशाल रक्तदान शिविर का आयोजन किया है। शिविर में जितने भी यूनिट रक्तदान मिलेगा, उसमें से 125 से अधिक यूनिट रक्त उदयपुर की ब्लड बैंक को उपलब्ध कराने का लक्ष्य रखा गया है एवं साथ ही नीमच की रेडक्रॉस द्वारा संचालित ब्लड बैंक को भी रक्तदान किया जाएगा।
कार्यक्रम के संयोजक तरूण बाहेती ने बताया कि कई बार उदयपुर में नीमच जिले के रोगियों को रक्त उपलब्ध नहीं होने पर नीमच से रक्तदान करने के लिए रक्तदाताओं को भेजना पड़ता है, जिसमें कई बार समय पर नही पहुंच पाते है और बेवजह धन का भी अपव्यय होता है साथ ही रोगी के परिजन मानसिक रूप से भी परेशान होते हैं। ऐसे में नीमच जिले के रोगियों को उदयपुर में रक्त की दिक्कत न जाए, इसके लिए उदयपुर की सरल ब्लड बैंक से टाईअप किया गया है। ताकि नीमच से रेफर मरीज़ो को उदयपुर में पहुंचने से पहले ही रक्त आसानी और सुलभ तरीके से रक्त उपलब्ध हो जाए। इसके लिए रक्त मिलने के कूपन एवं एक से अधिक हेल्पलाईन नंबर जारी किए जाएंगे। इसके अलावा रोगी परिजन मित्र मंडल के सदस्यों से संपर्क कर सुविधा का लाभ ले सकेंगे। उन्हें एक फोन पर उदयपुर में रक्त की सुविधा मिल जाएगी।

-माहेश्वरी भवन में आयोजित होगा रक्तदान शिविर-
श्री बाहेती ने बताया कि उदयपुर में रक्त उपलब्ध कराने की पहल के मद्देनजर 13 मार्च रविवार को सुबह 11 बजे से माहेश्वरी भवन में विशाल रक्तदान शिविर का आयोजन किया जाएगा। श्री बाहेती ने नीमच जिले के युवाओं से आव्हान किया है कि जनहित में एक पहल मानवता के नाम पर रक्तदान शिविर में भाग लें और अधिक से अधिक रक्तदान करें। आपका छोटा सा सहयोग किसी के जीवन को बचा सकता है। रक्तदान करने वाले युवाओं का नीमच के वरिष्ठजनों द्वारा प्रमाण पत्र से सम्मानित भी किया जाएगा। रक्तदान शिविर में रोटरी क्लब नीमच केंट का भी सहयोग मिलेगा।

About The Author

Related posts