कबीर मिशन सामाचार/कुशीनगर,
जिला ब्यूरो चीफ,
योगेश गोविन्दराव,
कुशीनगर, उत्तर प्रदेश ! रामकोला थाना क्षेत्र के इंद्रसेन वा गांव के मोड़ के सामने राष्ट्रीय राजमार्ग पर सरेराह बदमाशों ने फिल्मी स्टाइल में चलती मोटर साइकिल से एक महिला के गले से सोने का चैन खींचकर फरार हो गए। महिला का संतुलन बिगड़ गया और वह अपनी बाईक से नीचे गिर गई जिससे उनको काफी चोटें आई। घायल महिला को तत्काल रामकोला के सीएचसी लाया गया है जहां पर उनका इलाज चल रहा है।
स्थानीय थाना क्षेत्र के इंद्रसेन वा जो नए नगर में सीमा विस्तार हुआ है।
( वार्ड नंबर 8 राजा मदन पाल सिंह नगर) के निवासी संजय शुक्ला उनकी पत्नी मंजू शुक्ला भारतीय स्टेट बैंक रामकोला से 2 बजे के करीब अपने बाइक से अपने घर आ रहे थे। अभी संजय शुक्ला अपने गांव के मोड़ पर ही पहुंचे थे कि पीछे से बाइक सवार तीन बदमाश मंजू शुक्ला के गले से चेन खींचकर फरार हो गए।
पीड़ित महिला अपने बाइक से गिर गई जिससे उनको काफी चोटें आई । घटनास्थल पर भीड़ इकट्ठा हो गई घायल महिला को सीएससी रामकोला लाया गया जहां पर उनका इलाज चल रहा है। चिकित्सकों के अनुसार महिला के सिर में चोट और कंधे में फैक्चर हुआ है। इस संबंध में एसएचओ अखिलेश कुमार सिंह ने बताया कि मामले की जांच चल रही है और सीसीटीवी फुटेज भी खंगाले जा रहे हैं।