दिल्ली राजनीति

नई दिल्ली। वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने लगातार 5वीं बार देश का आम बजट पेश किया, उन्होंने श्री अन्न योजना, पीएम विश्वकर्मा कौशल सम्मान स्कीम समेत कई योजनाओं का ऐलान किया।

नई दिल्ली। कबीर मिशन समाचार


नईदिल्ली। केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण वित्त वर्ष 2023-24 के लिए देश का आम बजट पेश कर रही हैं। अगले साल होने वाले लोकसभा चुनाव से पहले यह मौजूदा नरेंद्र मोदी 2.0 सरकार का आखिरी पूर्ण बजट है। वहीं इस साल होने वाले विधानसभा चुनावों को देखते हुए सरकार बड़े ऐलान कर सकती है। यहां देखिए बजट 2023 का सम्पूर्ण कवरेज।

प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना 4.O

प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना 4.O की शुरुआत की जाएगी। युवाओं को अंतर्राष्ट्रीय अवसरों के लिए कौशल प्रदान करने के लिए 30 स्किल इंडिया नेशनल सेक्टर खोले जाएं।

ऊर्जा सुरक्षा में 35 हजार करोड़ का निवेश

ऊर्जा सुरक्षा के क्षेत्र में 35 हजार करोड़ रुपए का निवेश किया जाएगा। नवीकरणीय ऊर्जा क्षेत्र में 20,700 करोड़ रुपए का निवेश किया जाएगा।

गोबरधन स्कीम के तहत 500 नए संयंत्र

वैकल्पिक उर्वरकों को बढ़ावा देने के लिए पीएम प्रणाम योजना की शुरुआत की जाएगी। गोबरधन स्कीम के तहत 500 नए संयंत्रों की स्थापना की जाएगी।

बजट भाषण:

740 एकलव्य मॉडल आवासीय विद्यालयों के लिए अगले 3 वर्षों में 38,000 शिक्षकों और सहायक कर्मचारियों की भर्ती की जाएगी।

महामारी से प्रभावित MSME को राहत दी जाएगी। संविदागत विवादो के निपटान के लिए स्वैच्छिक समाधान योजना लाई जाएगी।

157 नर्सिंग कॉलेज खोले जाएंगे

पीएम आवास योजना के परिव्यय को 66% बढ़ाकर 79,000 करोड़ किया जा रहा है

पंचायत स्तर पर लाइब्रेरी बनाने की योजना

बच्चों और किशोरों के लिए राष्ट्रीय डिजिटल पुस्तकालय स्थापित किया जाएगाः

पीएम आवास योजना के लिए 79 हजार करोड़ का प्रावधान

पशुपालन, डेयरी और मत्स्य पालन पर जोर

पशुपालन, डेयरी और मत्स्य पालन पर ध्यान देते हुए कृषि ऋण लक्ष्य को बढ़ाकर 20 लाख करोड़ रुपये किया जाएगा।

2023-24: शेयर बाजार में बढ़त

 बजट 2023 से जनता को कई उम्मीदें हैंजहां वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण (Nirmala Sitharaman) संसद में बजट पेश कर है. मौजूदा नरेंद्र मोदी सरकार के आगामी 2024 के आम चुनाव से पहले पेश होने वाला ये आखिरी पूर्ण बजट है. बजट से पहले भारतीय शेयर बाजार (Share Market) गुलजार नजर आ रहा है।

प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना पर जोर

प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना के तहत 2 लाख करोड़ रुपये केंद्र सरकार द्वारा वहन किया जा रहा है। अंत्योदय योजना के तहत गरीबों के लिए मुफ्त खाद्यान्न की आपूर्ति को एक वर्ष के लिए बढ़ा दिया गया है।

प्रति व्यक्ति आय दोगुनी से अधिक बढ़कर 1.97 लाख रुपए हुई

2014 से सरकार के प्रयासों ने सभी नागरिकों के जीवन की बेहतर गुणवत्ता और गरिमापूर्ण जीवन सुनिश्चित किया है। प्रति व्यक्ति आय दोगुनी से अधिक बढ़कर 1.97 लाख रुपये हो गई है। इन 9 वर्षों में, भारतीय अर्थव्यवस्था दुनिया में 5वीं सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था के रूप में बढ़ी है

इस बजट की तमाम अच्छी बुरी बातों के बीच आपको ये बात भी जानना चाहिए जो इतनी चर्चा में नही है –

  • मनरेगा बजट 73000 करोड़ से घट कर 60,000 करोड़ हुआ।
  • PM कृषि सिंचाई योजना – 12954 करोड़ से घटकर 10787 करोड़ हुई।
  • National Education Mission – 39553 करोड़ से घटकर 38953 करोड़ हुआ।
  • National health mission – आखिरी वर्ष में- 37160 करोड़ से घट कर 36785 करोड़ हुआ।
  • Guarantee emergency credit line scheme to MSME- 2022-23: 15000 करोड़ से घट कर 14100 करोड़ हुई।
  • प्रधानमंत्री स्वास्थ्य सुरक्षा योजना – Scheme for the new AIIMS and Medical colleges – 2022-23 – 10,000 करोड़ था जो 2023-24 – 3,365 करोड़ कर दिया गया।

About The Author

Related posts