देवास देश-विदेश भोपाल मध्यप्रदेश समाज

सोनकच्छ नगर की पहली महिला जज बनी निरंजना मालवीय

कबीर मिशन समाचार। जिला ब्यूरो चिफ़, पवन परमार
जिला देवास

आजादी के बाद से सोनकच्छ नगर में पहली बार महिला जज बनी निरंजना योगेश मालवीय इन्होने संविधान निर्माता बाबा साहेब के शिक्षित बनों शब्द का अनुसरण कर अपने जीवन में पढाई को महत्व देते हुए लक्ष्य को पूर्ण कर न्यायाधीश की कुर्सी प्राप्त की। निरंजना ने व्यवहार न्यायाधीश की परीक्षा उत्तीर्ण कर परिवार, समाज तथा अपने पिता झुझारसिंह व माता राजूबाई का मान सम्मान बढाया।

अभिभाषक संघ के पूर्व अध्यक्ष मोहनलाल मालवीय की बहु निरंजना मालवीय का इस नगर में पहली बार महिला जज के पद पर चयन हुआ है। इस अवसर पर अभिभाषक संघ अध्यक्ष गिरीश कुमार मुंगी, सत्यनारायण लाठी, मनोज कुमार, नगेन्द्र जोशी, विवेकानंद लुनिया, राजेश चौहान, सुशील नागर, नारायणसिंह भाटी,

राजबहादुर सिंह बघेल, धर्मेन्द्र मालवीय, प्रहलाद सिंह बिजोनिया, अमरसिंह मालवीय, कमलसिंह मालवीय, पृथ्वीराज सिंह चौहान रजापूर, बहादुर सिंह, भारत लुनिया, कैलाशचन्द्र सोलंकी, जितेन्द्र वर्मा, अंकित जाजू, कैलाश जोशी सहित अन्य ने बधाई प्रेषित की है।

About The Author

Related posts