कबीर मिशन – संतोष कुमार सोनगरा जिला ब्यूरो चीफ आगर
आगर – शाजापुर जिले की मोहन बड़ोदिया तहसील में एमसीएल कंपनी का प्रोजेक्ट एम कोल (नेपियर घास और पराली से कोयला)बनाने का प्रोजेक्ट का हाल ही में पिछले महीने 22 अप्रैल के दिन शुभारंभ हुआ । उसको देखते हुए आगर जिले के एमव्हीपी भी सक्रिय हुए ,और उन्होंने 1 महीने के अंदर अपना प्रोजेक्ट कानड़ में शुरू करने का प्रण लिया ।आगर के मिंटों होटल में आज MCL बायोफ्यूल की MVP मीटिंग संपन्न हुई । मीटिंग में किसानों एवं MVP को जल्दी से इनकम शुरू हो सके,कंपनी के प्रतिनिधि श्री तुषार करजोतकर ने प्राथमिकता बताई ।
कंपनी का कहना है कि सीएनजी गैस बनाने में एक जनपद में पूरी ग्राम पंचायत में MVP पूरी तरह से प्रशिक्षित होकर 1 ग्राम पंचायत से 300 किसानों का रजिस्ट्रेशन पूर्ण होने के बाद प्लांट का काम शुरू होगा । लेकिन सीएनजी गैस बनाने में कई प्रकार की सरकार से एनओसी की जरूरत पड़ती है जिसमें काफी समय लगता है इसलिए किसानों को नेपियर घास उगाकर कंपनी को 1000 रुपये टन के भाव से किसानों से खरीद कर जल्द ही उसका उपयोग कोयला बनाने में किया जाएगा । क्योंकि कोयला बनाने के प्रोजेक्ट में ज्यादा एनओसी लेने की जरूरत नहीं होती है। इसलिए जल्द से जल्द किसानों को फ्री में नेपियर घास के बीज दिए जाएंगे ताकि वह अपनी नेपीयर घास उगा कर जल्द से जल्द एक अच्छी कम खर्च वाली फसल का उत्पादन कर एक अच्छा मुनाफा कमा सके । बता दे एक एकड़ में 150-250 टन की उपज एक वर्ष में उत्पादन होती है इसलिए किसानों को भी नेपियर घास से बहुत अच्छा प्रोफिट होगा । इस प्रोजेक्ट को जल्द से जल्द शुरू करने के लिए आगर तहसील के एमव्हीपी आगर कि मिन्टो होटल में मीटिंग रखकर संकल्प लिया। जिसमें सभी एमव्हीपी मीटिंग में मौजूद रहे और साथ में मोहन बडोदिया के एमव्हीपी भी अपने अनुभव साझा करने पहुंचे।