कबीर मिशन समाचार पत्र सुरेश मेहर संवाददाता तहसील गरोठ जिला मंदसौर गरोठ–
भारत सरकार के निर्देशानुसार एवम जिला कार्यक्रम अधिकारी पीसी चौहान के मार्गदर्शन मे प्रशिक्षण आयोजित किया जा रहा है।यह भारत सरकार के पोषण भी पढ़ाई भी अभियान में आंगनवाड़ियों में 0 से 6 वर्ष तक के बच्चों के लिए नवचेतना, अनौपचारिक शिक्षा एवं दिव्यांगता चिन्हांकन से जुड़ा हुआ कार्यक्रम है।
इससे बच्चों का समग्र विकास सुनिश्चित किया जाएगाआंगनबाड़ी केंद्रों में क्रियान्वित होने वाले पोषण भी पढ़ाई भी अभियान के लिए भानपुरा परियोजना आंगनबाड़ी केन्द्रों की आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं को प्रशिक्षण दिया गया।
27मार्च से 29 मार्च तक 3 दिवसीय से 4 सेक्टर भैसोदा नगर परिषद,सानडा, संधारा संधारा, कंवला की कार्यकर्ताओ को प्रशिक्षण दिया गया । प्रशिक्षण की निगरानी एवं मूल्यांकन कलेक्टर महोदया द्वारा की जायेगी तीन दिवसीय प्रशिक्षण 27 मार्च से 29 मार्च तक सभी 4 सेकटर मे महिला बाल विकास परियोजना मुख्यालय में आयोजित किया गया।
प्रशिक्षण मास्टर ट्रेनर्स प्रभारी परियोजना अधिकारी मीता ओझा, रीना झिजोरिया, राजलक्षमी हाड़ा द्वारा दिया जायेगा । इनका प्रशिक्षण रॉकेट लर्निंग संस्था के सहयोग से किया जा रहा है। अभियान में आंगनवाड़ियो को।नवचेतना के तहत जन्म से 3 वर्ष के बच्चों को सीखने,
समझने एवं बाल मस्तिष्क विकास की संपूर्णता के लिए आंगनवाड़ी कार्यकर्ता को प्रशिक्षित किया गया। अनौपचारिक शिक्षा में 3 से 6 वर्ष के बच्चों के लिए खेल-खेल में सहज, सरल तरीके से शालापूर्व तैयारी को सुदृढ करने के लिए प्रशिक्षण दिया गया।
आधारशिला के तहत जन्म से 6 वर्ष के बच्चों में दिव्यांगता के आरंभिक चिन्हांकन के लिए भी आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं को बताया जाएगा।प्रशिक्षण संचालनालय महिला एवं विभाग के राज्य स्तरीय प्रशिक्षण मापदंडों के अनुरूप दो सत्रों मे आयोजित किए जा रहे हैं।