विदिशा

मृतक की आपत्तिजनक मिली लाश घर पर परिजनों ने नहीं की प्रशासन को सूचना

विदिशा से कबीर मिशन समाचार पत्र ब्लाक नटेरन भुपत जाटव की रिपोर्ट

लाश को जला दिया यह घटना कुछ दिन पहले की है। व्यत्ति ग्राम खडेर का रहने वाला नाम गुटाई अहिरवार मजदुरी करता रहता था । गांव में से रोटी मंग कर लता था । अपना पेट भरता था इसके कोई संतान नहीं थी इसीलिए रमेश अहिरवार जनपद सदस्य को खेती का पैसा देता था । गुटाईया अहिरवार के एक बहनेज है । गांव इमलानी में रहता हैं गुटाईया की म्रत्यु की वजह क्या है किसी गांव वालों को पता नहीं चलने दिया कैसे हुई म्रत्यु इसकी वजह क्या है ।

गांव वालों को जानकारी न देते हुए अन्तिम संस्कार कर दिया गया । गांव बालों को जब पता चला जब अंतिम संस्कार हो गया था ।बहनेंज रोता चिकता रहा ।घटना को उजागर नहीं करने दिया अंतिम संस्कार कर दिया गया । जनपद सदस्य की दबंगई के कारण मोहल्ला वालों ने भी आवाज को दबाली किसी ने अबजेक्शान नहीं उठाया इसकी आवाज खुलासा होना चाहिए।जनपद की दबंगई के कारण पुरा पक्का पता नहीं चल पा रहा है उसकी मृत्यु कैसे हुई थी इसका अभी तक कोई खुलासा नहीं हुआ है। मृतक गांव वालों पर दबाव बना रहा है ।

किसी एक गांव के व्यक्ति ने मृतक की फोटो सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर वायरल कर दी थी जनपद जनपद सदस्य दबंगई बता रहा है गांव वालों को गाली गलौज कर रहा है इस बात को दबाने की कोशिश कर रहा है कि किसी को पता ना चले कि मृतक की मृत्यु कैसे हुई है। जनपद सदस्य महाराज सिंह दिवाकर पर दबाव बना रहा है और महाराज सिंह के पिता जी को गलीगलोच की कहने लगा मुझे मडर करना आसान है में तेरे लड़का का खटका मिटा दुगा।

यह बोल रहा है कि तुमने इस फोटो को वायरल किया है रहा है बोल रहा है तुमने यह ठीक नहीं किया है तुमको यह बहुत महंगा पड़ेगा अपनी जान से भी हाथ धोना पड़ेगा और गंदी गंदी गाली गलौज कर रहा था शराब पीकर घर पर आया था कई बार गाड़ी से चक्कर लगाए गाली गलौज की स्कूल के शिक्षकों से भी झगड़ा किया स्कूल के बच्चों की भीड लग गई शिक्षको ने बच्चों को क्लास मे बैठया महाराज सिंह दिवाकर ने पुलिस प्रशासन थाना नटेरन में एक आवेदन के माध्यम से बता दिया है ।

जनपद सदस्य दबंगई के बारे में पुलिस प्रशासन को बता दिया गया है हम प्रशासन से मांग करते हैं कि मृतक को न्याय मिले

About The Author

Related posts