गोवर्धन परमार
कबीर मिशन समाचार
जिला ब्यूरो चीफ रतलाम मध्य प्रदेश
9009559097
जिसमें रविदास जयंती कार्यक्रम के आय-व्यय का हिसाब किया गया। साथ ही पुरानी कार्यकारिणी को भंग करके सभी की सहमति से नए कार्यकारिणी बनाई गई। जिसमें सूर्यवंशी समाज के अध्यक्ष दुर्गाशंकर जी सूर्यवंशी बाजपुर वाले को बनाया गया है। जिस में उपस्थित पूर्व अध्यक्ष विक्रम जी, नावटिया, प्रकाशजी ररोतिया, लक्ष्मणजी माल (अजाक्स अध्यक्ष) उपस्थित समाज जन बगदीराम यादव राधेश्यामजी, परमार विनोदजी ,

परिहार विक्रमजी चौहान अमरलालजी माल कैलाशजी दड़ींग नंदरामजी परमार तुलसीरामजी डामेचा देवी लालजी यादव मदनलाल सूर्यवंशी जितेंद्र रांगी नागुलाल जी सूर्यवंशी डॉ कृष्णाजी सूर्यवंशी मनोहर राणावत रमेशजी बरखेड़ाखुर्द दिनेश सूर्यवंशी सुरेश सूर्यवंशी कमल डाबी विनोदजी कथिरिया संजय सूर्यवंशी राजेशजी सूर्यवंशी बाबूलाल राणावत राकेश सूर्यवंशी आदि समाज जन उपस्थित थे सभी समाज जन द्वारा अहम मुद्दों पर चर्चा की गई एवं आने वाले समय में संत रविदास जयंती बड़े ही धूमधाम से मनाने का निर्णय लिया एवं अपनी एकता बनाए रखने के लिए सभी से आग्रह किया गया है।
More Stories
राहुल गांधी की सदस्यता खत्म होने का विरोध कांग्रेसियों ने अड़ानी का पुतला फूंका, 35 कार्यकर्ता गिरफ्तार
नवरात्र पर बरखेड़ा कला में जोगणिया माता को ओढ़ाई गयी चुनरी
आलोट नगर में सप्तमी पर्व पर मंगलवार शाम को चुनरी यात्रा समिति ने 211 फ़ीट लंबी चुनरी यात्रा निकाली