दतिया राजनीति

केन बेतवा लिंक परियोजना के संभावित लाभान्वित गांवों में 11 मार्च से 13 मार्च 2024 तक आयोजित कार्यक्रमों को सम्पन्न कराने हेतु अधिकारी नियुक्त

कबीर मिशन समाचार जिला दतिया

दतिया से तहसील संवाददाता उद्देश्य यादव की रिपोर्ट
दतिया/अपर मुख्य सचिव म.प्र. शासन जल संसाधन विभाग द्वारा दिये गए निर्देशानुसार कलेक्टर संदीप माकिन ने केन बेतवा लिंक परियोजना से लाभान्वित ग्रामों में दिनांक 11 मार्च से 13 मार्च 2024 तक ग्राम स्तर पर परियोजना के व्यापक प्रचार-प्रसार के उद्देश्य से कलश यात्रा, नुक्कड़ नाटक, सांस्कृतिक कार्यक्रम, भजन मंडली एवं चित्रकला, निबंधन तथा रंगोली प्रतियोगिता आदि कार्यक्रमों के सफल आयोजन के लिए नोडल अधिकारी मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत दतिया कमलेश भार्गव मो. न. 9993635444 को नियुक्त किया गया है। इसी प्रकार सहायक नोडल अधिकारी के रूप में कार्यपालन यंत्री जल संसाधन विभाग दतिया मोहित जैन मो.नं. 9981882006 को नियुक्त किया गया है।इसी क्रम में कलेक्टर संदीप माकिन ने सेक्टर प्रभारी एवं सहयोगी अधिकारियों ग्रामवार नियुक्त किया गया है। जिन ग्रामों में अधिकारियों को तैनात किया गया है

उनमें बगेधरी सानी के लिए अनु. अधि. सिंचाई दतिया यूके शर्मा, खमेरा के लिए एसडीओ *आरईएस दतिया विपिन गुप्ता, खडग के लिए ग्रामीण कृषि विस्तार अधिकारी दतिया व्हीएन दिनकर, ढांकरी के लिए ग्रामीण कृषि विस्तार अधिकारी दतिया एमपी सिंह, *ग्रामीण कृषि विकास अधिकारी दतिया नीलम निमगानी, नेगुवान सानी के लिए उपयंत्री सर्वशिक्षा अभियान अशोक भारद्धाज, राजपुर के लिए अनु. अधि. सिंचाई राजेश मुदगल, सुमावली के लिए ब्लॉक कोर्डीनेटर सर्व शिक्षा अभियान इमान खांन, पठारी के लिए एपीओ मनरेगा दतिया शीतल श्रीवास्तव, रायपुर सानी के लिए अनु. अधि. सिंचाई दतिया श्री आरके यादव, *काम्हर के लिए ब्लॉक कोर्डीनेटर सर्व शिक्षा अभियान दतिया कविता रावत, मडगुवां के लिए उपयंत्री सिंचाई पीपी शर्मा, खदरावनी के लिए उपयंत्री आरईएस दतिया मुकेश कुमार मिश्रा,

पनुहा के लिए उपयंत्री सिंचाई दतिया व्हीके अहिरवार, तिवारी का कुआं के लिए उपयंत्री सिंचाई दतिया बीबी गुप्ता, चिरई के लिए विकासखण्ड़ प्रबंधक एनआरएलएम दतिया कीर्ति ध्वज, जिगना के लिए उपयंत्री सिंचाई दतिया शोभना सिंह, बनवास के लिए उपयंत्री सिंचाई दतिया अशोक कुमार गुलराजानी, जौहरिया के लिए उपयंत्री सिंचाई दतिया देवेन्द्र ठाकुर, गणेशखेड़ा के लिए उपयंत्री सिंचाई दतिया आदित्य कृष्ण खैरा, हतलव के लिए वरिष्ठ कृषि विस्तार अधिकारी दतिया व्हीव्ही पाठक, कटीली के लिए सुपरवाईजर महिला एवं बाल विकास दतिया राखी दुबे, पखरा के लिए उपयंत्री सिंचाई दतिया आरएस तिवारी, कुदरया के लिए सहायक यंत्री दतिया जवाहर सिंह यादव, नुनवाहा के लिए अनु. अधि. *सिंचाई दतिया डीके राजौरिया, डांग करैरा के लिए अनु. अधि. सिंचाई दतिया आरसी शर्मा, पलोथर के लिए उपयंत्री सिंचाई दतिया सौरभ पाण्डेय, बिलोनी के लिए उपयंत्री आरईएस दतिया रितिका सिंह, गरेरा के लिए अनु. अधि. सिंचाई दतिया एसके सोनी रहेगी।

कालीपहाड़ी के लिए मत्स्य निरीक्षक गोविन्द शर्मा, कमरारी के लिए अनु. अधि. सिंचाई दतिया एसएन शर्मा, नौनेर के लिए उपयंत्री सिंचाई दतिा पीएन शिवहरे, सनौरा के लिए अनु. अधि. सिंचाई दतिया जेएमएस शाक्य, उद्गंवा के लिए सीडीपीओ आईसीडीएस दतिया विजय पण्डोलिया, हतवई के लिए अनु. अधि. सिंचाई दतिया आरएन शर्मा, मऊ के लिए सुपरवाईजर आईसीडीएस दतिया सरोज शुक्ला, सलैया पमार के लिए सुरवाईजर महिला एवं बाल विकास दतिया अनुराधा दुबे रहेगी। उक्त समस्त ग्रामों में सहयोगी कर्मचारी के रूप में संबंधित ग्राम के सचिव,ग्राम रोजगार सहायक,आंगनबाड़ी, आशा कार्यकर्ता,शिक्षक,पटवारी और कोटवार रहेंगे।

About The Author

Related posts