इंदौर।आज सुबह नगर निगम स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों ने मुकेरीपुरा में दो दुकानों और उसके गोडाउन से बड़ी मात्रा में प्लास्टिक व अन्य अटाला सामान जब्त कर लिया। अफसरों का कहना है कि विभिन्न रेगपिकर्स और अन्य लोगों से यह सामान खरीदा गया, जबकि यह हल्ला गाडिय़ों के माध्यम से ट्रेचिंग ग्राउंड भेजा जाना था।
दोनों दुकानदारों पर 5-5 हजार का स्पॉट फाइन भी किया गया है।इससे पहले भी हीरानगर और लसूडिय़ा क्षेत्र में नगर निगम ने कुछ भंगार खरीदने वाले लोगों पर कार्रवाई की थी और उनके यहां से काफी सामान जब्त किया गया था, जो कुछ हल्ला गाडिय़ों के कर्मचारियों की मदद से वहां बेचा जाना पाया गया था।
नगर निगम अधिकारी गौतम भाटिया के मुताबिक आज सुबह मुकेरीपुरा क्षेत्र में दो बड़े गोदामों पर कार्रवाई की गई। गोदामों का सामान और बोरे सडक़ों पर पटके गए थे, जिनमें कई प्लास्टिक की बोतलें और घरों से निकलने वाला वेस्ट मटेरियल था।
यह सामग्री हल्ला गाडिय़ों की मदद से ट्रेंचिंग ग्राउंड निश्चित नेत्रा प्लांट पर भेजी जाना चाहिए थी, मगर यह सामग्री गोदामों पर मिली। इसके पीछे उन्होंने आशंका जताई
कि शहर में कई रेगपिकर्स और अन्य लोगों द्वारा यह सामग्री भंगार वालों को बेच दी जाती है, जिससे प्लांट लगाने वाली कंपनी के पास निर्धारित मात्रा में वेस्ट मटेरियल नहीं पहुंचता है। इसकी पिछले दिनों शिकायत भी हुई थी। आज सुबह निगम की टीम ने दोनों स्थानों से बड़ी संख्या में बोरे में बंद प्लास्टिक का सामान और वेस्ट मटेरियल जब्त कर दो ट्रकों में भरकर ट्रेंचिंग ग्राउंड पहुंचाया।
अधिकारियों का कहना है कि दोनों दुकानदारों पर 5-5 हजार का स्पॉट फाइन भी किया गया और चेतावनी दी गई है कि वह इस प्रकार का सामान नहीं खरीदें। अब निगम द्वारा इस प्रकार की पड़ताल भी की जाएगी कि इस गड़बड़ी में कौन-कौन शामिल रहे हैं।