कबीर मिशन सामाचार,
दिनांक 11-04-2023 को USAID के सहयोग से M-RITE प्रोजेक्ट के अंतर्गत आसरा सामाजिक लोक कल्याण समिति के द्वारा सारंगपुर ब्लॉक के ग्राम लालपुरा मे “राष्ट्रीय सुरक्षित मातृत्व दिवस “मनाया गाया जिसमे ग्रामीण एवं ग्राम मे ईंट बनाने का कार्य करने वाली महिला उपस्थित रही जिन्हे कोरोना अनुरूप व्यबहार जैसे दो गज की दूरी, मास्क लगाना, एवं हाँथो को बार बार धुलना के विषय मे विस्तार से समझाया गया !
साथ ही साथ गर्भ अवस्था के दौरान ” बजन, BP, HB एवं नियमित टीकाकरण क्यों जरुरी है विषत मे विस्तार से बताया गया गर्भ अवस्था के दौरान अच्छा खान पान एवं 2/3 घंटे का आराम करना अतिआवश्यक है के बारे मे समझाया गया इस अवसर पर ANM एलिज़ा बेथ इक्का मैडम के द्वारा गर्भ वती महिलाओ का बजन, लिया गया ,BP, लिया गया HB, की जाँच की गई एवं TT का टीका लगाया गाया !
इस अवसर मे आसरा सामाजिक लोक कल्याण समिति से जिला समन्वयक इमरान खान क्लास्टर समन्वयक सुरेश वर्मा ANM एलिज़ा MAAM एवं आँगनवाड़ी कार्यकर्त्ता -संगीता वर्मा आशा कार्यकर्त्ता रेखा रुहेला उपस्थित रहे /
More Stories
विश्व पर्यावरण दिवस पर आसरा ने पोधे लगाकर नियमित टीकाकरण की शपथ दिलाई
केसीसी पलटने के बताए फायदे अधिकारियों ने किसानों का किया सम्मान
बहुजन समाज पार्टी ने कबीर जयंती को लेकर बैठक की