कबीर मिशन समाचार खरगोन
खरगोन। कलेक्टर श्री शिवराज सिंह वर्मा के आदेश एवं सहायक आबकारी आयुक्त श्री अभिषेक तिवारी के निर्देशानुसार आबकारी वृत खरगोन स के आबकारी दल ने मंगलवार को अवैध मदिरा विक्रेताओं के विरुद्ध कार्यवाही की है।
कार्यवाही वृत खरगोन के ग्राम वैशाली, दामखेड़ा तथा हीरापुर में कर वृत प्रभारी आबकारी उपनिरीक्षक श्री ओमप्रकाश मालवीय ने मप्र आबकारी अधिनियम 1915 की धारा 34 (1) क, च के 03 प्रकरण दर्ज कर 2 आरोपियों को गिरफ्तार किया है।
अवैध मदिरा विक्रेताओं के विरुद्ध आबकारी की सख्त कार्यवाही में 30 लीटर हाथभट्टी मदिरा, 60 पाव देशी मदिरा मसाला जप्त किया है। कार्यवाही के दौरान दल ने इन स्थानों से लगभग 2000 किलोग्राम महुआ लहान जप्त कर सेम्पल लेकर मौके पर ही विधिवत नष्ट किया है। प्रकरणों में जप्त मदिरा एवं सामग्री बाजार मूल्य लगभग 110000 रुपये है। कार्यवाही में वृत स के स्टाफ का सराहनीय योगदान रहा।
More Stories
शातीर चोर गिरोह के सदस्य को गिरफ्तार करने में खरगोन पुलिस को मिली सफलता
मां के जन्म दिवस के अवसर पर वृद्धा आश्रम में बच्चों ने फल दूध बाट कर मनाया जन्म दिवस।
समझाइश पर माने,बालिग होने पर ही करेंगे विवाह: कठोरा-अमलाथा में बाल विवाह की मिली थी सूचना, महिला एवं बाल विकास अधिकारी ने
रुकवाया