बड़वानी फरार आरोपी की गिरफ्तारी पर पुलिस अधीक्षक ने की ईनाम उदघोषणा
कबीर मिशन समाचार बड़वानी से अनिष भार्गव बड़वानी 14 नवंबर 2022 / थाना पानसेमल में दर्ज प्रकरण धारा 49ए,42आबकारी एक्ट व धारा 109 भादवी में फरार आरोपी अतरसिंह पिता औंकार पावरा निवासी ग्राम गदडदेव, पीएस सांगली, जिला धुलिया -महाराष्ट्र की पतारसी व गिरफ्तारी पर पुलिस अधीक्षक, श्री दीपक कुमार शुक्ला द्वारा 2500 रूपये (ढ़ाई हजार ) की ईनाम उदघोषणा की है।