रिपोर्टर,
योगेश गोविन्द राव,
तहसील संवाददाता कप्तानगंज,
कुशीनगर ।आज रामकोला नगर के लोगों ने विस्तारीकरण होने पर पहले आगमन पर गौ सेवा आयोग के राज्यमंत्री अतुल सिंह जी का रामकोला में शहीद गेट के पास लोगों ने माला पहनाकर बीजेपी के लोग ने गाजे-बाजे के साथ उनका भव्य स्वागत किया गया। उसके बाद रामकोला गोविन्द सिनेमा हॉल पर भी उनका स्वागत किया गया,।
जिसमें कप्तानगंज के उप जिलाधिकारी रत्निका श्रीवास्तव, रामकोला के पूर्व चेयरमैन अजय गोविन्दराव, जी फुल बदन कुशवाहा, अनूप श्रीवास्तव, विश्वजीत गोविन्द, राव आशुतोष गोविन्दराव गोलू बाबू, विजेंद्र गोविन्द राव प्रिंस बाबू, कर्मवीर गोविन्दराव, पवन गोविन्द राव, दुष्यंत गोविन्द राव, भोलू गोविन्दराव, अमरजीत गोविन्दराव, हर्ष प्रताप सिंह, डॉ महेंद्र कुशवाहा रामू जयसवाल, दिलीप वैश्य, रविंद्र प्रजापति, कुन्नू मिश्रा, आदि बीजेपी कार्यकर्ता मौजूद रहे।