मंडल प्रभारी योगेश गोविन्द राव कबीर मिशन समाचार पत्र गोरखपुर उत्तर प्रदेश।
कुशीनगर रामकोला एन एच 730 पर स्थित मां धर्मसमधा देवी के मंदिर में रविवार को चैत्र नवरात्र के पहले दिन मां दुर्गा की प्रथम स्वरूप शैल पुत्री के पूजा के साथ नवरात्र का महापर्व की शुरुआत हो गई।चैत नवरात्र एवं रामनवमी के पावन पर्व पर मां दुर्गा के उपासक रामकोला पडरौना
एन एच 730 पर स्थित प्राचीन धर्मसमधा दुर्गा मंदिर के प्रांगण में भोर में ही लाइन में खड़ा होकर अपने बारी का प्रतीक्षा कर मां दुर्गा की पूजा अर्चना कर रहे है। मंदिर प्रांगण में भक्तों की भारी भीड़ है जो मेले जैसा दृश्य बना हुआ था।भीड़ को देखते हुए प्रशाशन एलर्ट मोड में है। भक्तों की सुरक्षा के लिए पुलिस बल तैनात है।
मंदिर को फूलों एवं लाइट से सजाया गया है तथा पुरुष एवं महिलाओं के लिए अलग अलग लाइन की व्यवस्था की गई है। धर्मसमधा माई मंदिर के अलावा क्षेत्र कई छोटे बड़े मंदिर पर भक्तों ने पूजा अर्चना की। हर तरफ भक्ति गीतों एवं जयकारे घंटियों से पूरा क्षेत्र भक्तिमय हो गया।