आयोजित शिविर में 231 बच्चों का किया पंजीयन।
राजगढ़ 23 नवम्बर, 2022 कबीर मिशन समाचार।
समग्र शिक्षा अभियान समावेशित शिक्षा अंतर्गत शालाओं में अध्ययनरत् कक्षा 1 से 8 तक के बौद्धिक अक्षमता वाले दिव्यांग बच्चे जिनके दिव्यांगता प्रमाण-पत्र नहीं बने है। जिसके कारण इन बच्चों को शासन की सुविधाओं का लाभ नही मिल रहा था। कलेक्टर श्री हर्ष दीक्षित की पहल पर समग्र शिक्षा अभियान एवं जिला रेडक्रास सोसायटी के तत्वाधान में बौद्धिक अक्षमता वाले दिव्यांग बच्चों के चिकित्सीय मूल्याकंन एवं प्रमाण पत्र बनाने हेतु एक दिवसीय शिविर डाईट हाल राजगढ़ में आयोजित किया गया।
जिसमें 231 पंजीकृत बच्चों में से पात्र 190 बच्चों का मेडिकल बोर्ड टीम डॉ. आर.के बैरागी, डॉ. सुधीर कलावत, डॉ. मुकेश तिवारी, डॉ. प्रदीप माथूर, डॉ. के.के. परेड़ा, श्री अर्जुन सेनी द्वारा परीक्षण कर प्रमाण पत्र बनाए गए तथा 15 श्रृवण बाधित बच्चों को बैरा परीक्षण हेतु भोपाल रेफर किये गए। शिविर में कलेक्टर श्री हर्ष दीक्षित द्वारा उपस्थित होकर पालको तथा डॉ. टीम को निर्देशित किया गया कि गंभीर एवं अति गंभीर निःषक्त बच्चों को जांच हेतु आर.बी.एस. टीम द्वारा भोपाल भेजा जाए।
उक्त शिविर में डी.पी.सी. श्री बी.एस. इन्दौरिया, ए.पी.सी.आई.ई.डी. सुश्री सरिका पंचोली, श्री बी.एस. राठौर, ए.पी.सी. श्री आर.के. गुप्ता, श्री ओमप्रकाश नामदेव, श्री प्रवीण सक्सेना, श्री राजेश तोमर, श्री एम.आर.सी. रामकृष्ण पाटीदार, श्री विष्णु पाटीदार, सुश्री सीमा गुप्ता, श्री बी.एस. गिरीराज गुप्ता, श्री ब्रजेष शुक्ला, लेखापाल श्री धर्मेन्द्र श्रीवास्तव, श्री जहुर अली, श्री नासिर खॉन आदि सहयोग रहा। अंत में ए.पी.एल. (आई.ई.डी.) सुश्री सारिका पंचोली ने सभी का आभारत व्यक्त किया।