कबीर मिशन समाचार खरगोन जिला ब्यूरो विशाल भमोरिया
कसरावद। जिले की कसरावद तहसील के जीवन दायनी मां नर्मदा नदी स्थित ग्राम खलबुजुर्ग में आशा निकेतन वृद्धा आश्रम में बच्चों ने अपनी मां के जन्म दिवस के अवसर पर वृद्धा आश्रम में निवासरत बुजुर्गो को फल दूध बाट कर मां के जन्म दिवस को बनाया यादगार। बेटे राज गोयल, सलोनी गोयल, विशाल ने अपनी मां के जन्म दिवस पर अनूठी पहल की।

जिससे समाज को बुजुर्गो की ओर आकर्षित किया। तथा प्रेरणा भी दी की बच्चो को जब छोटे होने पर मां बाप की जरूरत होती है, वैसे ही बुजुर्ग होने पर मां बाप को भी बच्चों की जरूरत होती हैं।पूर्व में भी बच्चो ने साड़िया बाट कर मां जन्म दिवस सादगी से मनाया था। बच्चो ने बुजुर्गो का आर्शीवाद लेकर मां संगीता गोयल के उज्वल भविष्य की कामना की। इस अवसर पर रूपेश भंडोले, हेमेंद्र चौहान, उमेश अरोले, संजय चौहान शामिल रहे।
More Stories
लाडली बहना योजना के बारे में जनसेवा मित्र ने जानी प्रतिक्रिया
महिला का हुआ 108 एंबुलेंस में सुरक्षित प्रसव
दर्शन शर्मा की शिकायत पर पट्टे आबंटन का जांच प्रतिवेदन हुआ जारी
वीरू ने कहा पंचायत ने लीगल प्रक्रिया से जारी किए पट्टे, पंचायत को अधिक जानकारी