आष्टा । आष्टा विधायक श्री गोपाल सिंह इंजीनियर की अनुशंसा के बाद सामुदायिक स्वास्थ केंद्र जावर की नवीन रोगी कल्याण समिति का एक वर्ष के लिये गठन किया गया है । समिति में दानदाता,गणमान्य नागरिक,सामाजिक
कार्यकर्ता,विधायक प्रतिनिधि के रूप में 09 सदस्यो को रोकस में शामिल किया गया है । विधायक कार्यालय द्वारा जारी प्रेस विज्ञप्ति में बताया की विधायक श्री गोपालसिंह इंजीनियर की अनुशंसा पर सामुदायिक स्वास्थ केंद्र जावर की रोगी कल्याण समिति में सीमा ठाकुर एवं योगेश भावसार को विधायक प्रतिनिधि के रूप में मनोनीत किया गया है ।
दानदाता श्रेणी में तनुज वोहरा, मनीष पाटीदार,शिवम सोनी को,गणमान्य नागरिक एवं सामाजिक कार्यकर्ता श्रेणी में कल्याणसिंह ठाकुर,फूलसिंह मालवीय,वीणा जोशी,बहादुरसिंह ठाकुर को मनोनीत किया गया है ।
विधायक श्री गोपालसिंह इंजीनियर ने बताया की रोगी कल्याण समिति के माध्यम से जावर अस्पताल में जो भी अच्छी से अच्छी व्यवस्था,सुविधाए नागरिको को अस्पताल में आने पर उपलब्ध कराई जा सकती है वो सभी सुविधाएं उपलब्ध कराने के पूरे पूरे प्रयास किये जायेंगे ।