मध्यप्रदेश राजगढ़ राजनीति

11 मार्च से 13 मार्च की अवधि मेंकेन-बेतवा लिंक परियोजना तथापार्वती-कालीसिंध-चंबल लिंक परियोजनाके संभावित लाभान्वित गांवों में कलश यात्रातथा जल आधारित विभिन्न कार्यक्रमों केआयोजन

राजगढ़ 10 मार्च, 2024
सोमवार 11 मार्च से 13 मार्च की अवधि में जिला राजगढ़ अन्तर्गत तहसील सारंगपुर में पार्वती-कालीसिंध-चंबल लिंक राष्ट्रीय परियोजना के संभावित लाभान्वित गांवों में कलश यात्रा तथा जल आधारित विभिन्न कार्यक्रमों के आयोजन किया जाएगा।
सारंगपुर तहसील अन्तर्गत पार्वती-कालीसिंध-चंबल लिंक राष्ट्रीय परियोजना से 18 ग्राम लाभान्वित हो रहे है। इन ग्रामों में कलश यात्रा एवं जल आधारित विभिन्न कार्यक्रम तीन चरणों में आयोजन किए जाने हेतु ग्रामों के 03 समूह बनाये गये हैं।

11 मार्च को कूपा, बिरजीपुर, विदेशी, ब्यावरामाण्डू तथा बिगनोदीपुरा (सभा)

12 मार्च को रेवागंज, हाजीपुरा, काछीखेड़ी, बख्तयारपुरा, किशनपुरा एवं सईदाबाग (सभा)

13 मार्च को अहसानपुरा, निहाल, राधानगर, तरलाखेड़ी, चौडल्या तथा जयनगर गोपालपुरा (सभा)

कलेक्टर श्री हर्ष दीक्षित से प्राप्त जानकारी अनुसार कलश यात्रा के दौरान समस्त लाभान्वित ग्रामों में जल संरक्षण पर आधारित दीवार लेखन का कार्य किया जाकर प्रत्येक समूह के ग्रामों में गणमान्य नागरिकों, जनप्रतिनिधियों, किसानों, महिलाओं एवं छात्र-छात्राओं को सम्मिलित कर कलश यात्रा तथा लाभान्वित सभी ग्रामों में रथयात्रा के माध्यम से जल के महत्व एवं संरक्षण के प्रति जागरूकता हेतु सभा का आयोजन पंचायत एवं महिला बाल विकास विभाग द्वारा किया जाएगा। कलश यात्रा हेतु बैनर / फ्लेक्स एवं जल जागरूकता संबंधी नारों की तख्तियाँ जल संसाधन विभाग के माध्यम से बनवाए जाकर कार्यक्रम मार्ग एवं स्थल पर आवश्यक अनुसार लगवाए जाएगे।

समस्त लाभान्वित ग्रामों में पार्वती-कालीसिंध-चंबल लिंक राष्ट्रीय परियोजना के महत्व तथा जल की आवश्यकता पर केन्द्रित नुक्कड़ नाटकों, भजन मण्डलियों एवं सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन जन अभियान परिषद एवं जल निगम के माध्यम तथा ग्रामों के स्कूलों में जल पर केन्द्रित चित्रकला प्रतियोगिता / निबंध प्रतियोगिता/खेल कूद प्रतियोगिता/वाद विवाद प्रतियोगिताओं का आयोजन शिक्षा विभाग के माध्यम से किया जाकर जल संसाधन विभाग द्वारा प्रतिभागियों को पुरूस्कृत किया जाएगा।

About The Author

Related posts