रतलाम

ग्राम धतुरिया भाटी में भागवत कथा का आयोजन किया

कबीर मिशन समाचार, अनिल माँदलिया बापचा। रतलाम 6261622652

सीतामऊ ग्राम धतुरिया भाटी में श्री कृष्ण रुक्मणी विवाह का आयोजन किया गया जिसमें पोरवाल समाज द्वारा भागवत कथा का आयोजन किया गया पंडित श्री महेश जी व्यास द्वारा बताया गया कि कि जब कोई व्यक्ति के दुख में होता है तो भगवान जरूर आते हैं।

बस दिल से याद करो और उन्होंने बताया कि हम किसी बड़े सामने के सर झुका कर प्रणाम करते हैं तो उससे यह होता है। वह कि वह अपने मन से आशीर्वाद देता है और हो सकता है।

हम जिस से आशीर्वाद ले रहे हो भगवान के रूप में भी आ जाए उन्होंने महाभारत का उदाहरण देकर भी समझाया कि महाभारत में अर्जुन पितामह भीष्म का आशीर्वाद लेते थे लेकिन दुर्योधन ने कभी भी आशीर्वाद नहीं लिया इसलिए दुर्योधन की हार हुई क्योंकि उसमें घमंड था।

भागवत कथा का आयोजन बाबूलाल जी डपकरा मांगीलाल जी डपकरा सत्तू देवीलाल डपकरा द्वारा कार्य का आयोजन किया गया।

About The Author

Related posts