कबीर मिशन समाचार जिला सीहोर।
आष्टा। नगर पालिका द्वारा नागरिकों को बिना लाभ हानि सिद्धांत के अनुसार जल प्रदाय किया जाता है, नल कनेक्शन देते समय उपभोक्ता इस बात का स्टांप पर वचन देता है कि वह हर माह नगर पालिका में जलकर जमा करेगा, लेकिन देखने में आता है कि कुछ नगरीकरण जलकर का पैसा 5 से 15 साल तक की अवधि का जमा नहीं किए हैं, जिसके कारण नगर पालिका की आर्थिक स्थिति बिगड़ती जा रही है, बकाया जलकर जमा करने हेतु नगर पालिका द्वारा टीम गठित कर बकायादारों से संपर्क कर सखती से वसूली की जा रही है या उनके नल कनेक्शन विच्छेद किया जा रहे हैं। वसूली जलने अभी तक लगभग 3 लाख रुपए जमा करने हेतु नियत अवधि का समय दिया है। बकाया जल कर वसूली टीम प्रभारी अजय द्विवेदी ने बताया कि रेस्ट हाउस पर 20600 बकाया होने पर जमा करने हेतु लोक अदालत में तथा अलग से बिल दिए गए थे, किंतु अधिकारियों की लापरवाही से जलकर बकाया जमा नहीं किया जा रहा था जिसके कारण रेस्ट हाउस के दोनों नल कनेक्शन विच्छेद कर दिए गए। वसूली के दौरान वरिष्ठ जनप्रतिनिधिगण रेस्ट हाउस पर उपस्थित थे उन्होंने वरिष्ठ अधिकारियों से बकाया जलकर जमा करने हेतु चर्चा की, चर्चा उपरांत अधिकारियों ने 20 तारीख तक संपूर्ण बकाया जमा करने का लिखित आश्वासन दिया इसके उपरांत रेस्ट हाउस के नल कनेक्शन जोड़ दिए गए। शेखपुरा में बड़े बकायादारों से संपर्क करने पर दो बकायादारों ने जमा करने पर नल कनेक्शन नहीं काटा गया, दो अन्य बड़े बकाया दारों के नल कनेक्शन शेखपुरा में विच्छेद किए गए। श्री द्विवेदी ने बकायादारों से अपील की है कि बकाया जलकर तत्काल जमा कराकर रसीद प्राप्त कर लें जिससे उन्हें असुविधा का सामना नहीं करना पड़े। बकायादार अपना बकाया जमा करा कर अच्छे नागरिक होने का परिचय दें।