खुले चैंबर में कभी भी हो सकती है गंभीर दुर्घटना ढक्कन नहीं लग सका पचोर नगर प्रशासन
जिला राजगढ़/ कबीर मिशन समाचार पचोर से सत्येंद्र जाटव, राजगढ़
पचोर में आम जनता की समस्याओं पर कम ध्यान दिया जाता है और फोटो शूट पब्लिसिटी पर ज्यादा ध्यान दिया जाता हैl आज के युग में ऐसा प्रतीत होने लगा हैl गंभीर से गंभीर समस्याओं को हल्के में लिया जा रहा हैl ऐसा ही मामला पचोर नागर के बस स्टैंड का लगभग चार पांच वर्षों से मुख्य मार्ग बस स्टैंड पर खुला चैंबर हैl जिसमें छोटे वाहन और साइकिल चालक गिर चुके हैं बड़े बहनों के दुर्घटना होने की संभावना आने को बार बन चुकी हैl
जिसकी शिकायत आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ता और पास में ही मजदूर चौराहे के मजदूरों ने नगर पंचायत के तात्कालिक सीएमओ पवन मिश्रा को की गई थी जिन्होंने अस्थाई व्यवस्था कराई थी l लेकिन बरसात के मौसम में नालियों को साफ किया गया तो उसमें से मिट्टी निकाल दी गई जिससे वह चैंबर खुला हो गया कभी भी दुर्घटना हो सकती है जिसमें किसी किसी के घर के चिराग की जान भी जा सकती हैl lजिसका जिम्मेदार कौन होगा या नगर प्रशासन नगर अध्यक्ष ,मुख्य नगर पालिका अधिकारी होंगे आम जनता की मांग है कैसे शीघ्र ढक्कन लगाया जाए l जिससे दुर्घटना ना हो सके l