कबीर मिशन समाचार/पचोर
देवेंद्र सिंह भिलाला,
पचौर ! जनवरी से आठ जनवरी 2023 तक चलना है गोरव दिवस l चार जनवरी से श्री रामायण दर्शन यात्रा, भोजपुरीया हनुमान मंदिर से प्राचीन शिवालय तक l पांच को भजन संध्या, छै जनवरी को संस्कृतिक कार्यक्रम शाम 7 बजे, एवं 7 जनवरी को पर्यावरण जागरूकता रैली निकाली जावेगी l
तथा आठ जनवरी को मैराथन दौड़ प्रात: अाठ बजे, शाम को क़ृषि उपज मंडी में रंगोली प्रतियोगिता आयोजित की जावेगी l पचोर नगर परिषद अध्यक्ष विकास करोड़िया जी ने बताया की पचोर गोरव दिवस का यह कार्यक्रम मध्य प्रदेश प्रशासन के निर्देश अनुसार मनाया जा रहा है l जिसमें हम सभी की सहभागिता इस आयोजन को दिव्य और भव्य बनाने वाली है l
आपको ज्ञात हो की विगत 38 सालों से पचोर नगर में प्राचीन शिवालय पर दिव्य ज्योति एवं अखंड रामायण का पाठ चल रहा है l
More Stories
भिकनपुर। सारंगपुर तहसील में आने वाले गांव भिकनपुर में स्वर्णो ने रोकी दलित की बारात, आखिर दलितों के घोड़ी पर चढ़ने से सवर्णों को कष्ट क्यों है।
संडावता। ग्राम मलकाना गुर्जर युवा संघर्ष समिति के तत्वाधान में गुर्जर प्रतिहार वंश के महान सम्राट मिहिर भोज के बोर्ड का अनावरण किया गया।
टंट्या मामा भील का जन्मदिन मनाया गया