कबीर मिशन सामाचार/राजगढ़,
राजगढ ब्यूरो,
राजगढ ! मंगल भवन परिसर में आजाद समाज पार्टी व भीम आर्मी के बैनर तले बैठक का आयोजन किया गया जिसके पश्चात न्याय यात्रा निकाली गई जिसमें जमकर नारेबाजी करते हुए कलेक्ट्रेट पहुंचे और कलेक्ट्रेट का घेराव कर 17 सूत्री मांगों को लेकर नायब तहसीलदार को राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन सौंपा गया !
जिसमें बड़ी संख्या में भीम आर्मी आजाद समाज पार्टी के कार्यकर्ता पहुंचे जिसमें शिक्षा के राष्ट्रीयकरण पर रोक लगाने वा प्रमोशन में आरक्षण को लागू करने आरक्षण को संविधान की नौवीं अनुसूची मैं दर्ज करने मनरेगा में दैनिक मजदूरी बढ़ाने व महाविद्यालयों में चुनाव प्रक्रिया को पुनः बहाल कराने और ओबीसी को 27% आरक्षण देने आदि मांगों को लेकर ज्ञापन सौंपा गया !
इस अवसर पर विजय राव आंबेडकर प्रदेश प्रभारी आईटी सेल आजाद समाज पार्टी कांशीराम मध्यप्रदेश, दिनेश मालवीय जिला अध्यक्ष आजाद समाज पार्टी राजगढ़ ,बनवारी कटारिया जिला मुख्य प्रभारी आजाद समाज पार्टी राजगढ़ ,रामनारायण वर्मा भीम आर्मी ब्यावरा, नारायण मेघवाल विधानसभा अध्यक्ष आजाद समाज पार्टी राजगढ़, ब्रज रांगोठा तहसील अध्यक्ष भीम आर्मी जीरापुर, विशाल रांगोठा तहसील उपाध्यक्ष जीरापुर, रंगलाल वर्मा भीम आर्मी राजगढ़, सोनू वर्मा तहसील प्रभारी जीरापुर, डा गोपाल मेघवाल तहसील अध्यक्ष भीम आर्मी नरसिंहगढ़, गोविंद मेघवाल भीम आर्मी राजगढ़,विशाल लावर भीम आर्मी राजगढ़,राहुल मेघवाल भीम आर्मी जीरापुर, रवि मेघवाल जीरापुर, संतोष वर्मा, संजय वर्मा, पवन वर्मा पचोर, राकेश जांगड़ा, कल्लू भाई मंसूरी, सहित भीम आर्मी एवं आजाद समाज पार्टी के सैकड़ों कार्यकर्ता मौजूद रहें।
More Stories
धार। दलितों से किसी ने बात की तो 25 हजार का जुर्माना- मांगरोद गांव के हिन्दू
राजगढ़/खुजनेर। ग्राम पंचायतों में भरी पड़ी रहती है गंदगी, नहीं करते हैं स्वच्छता राशि उपयोग
मप्र। पत्रकारों से अभद्रता करने वालों पर लगेगा 50 हजार का जुर्माना, 24 घंटे के अंदर भेजा जाएगा जेल, बदसलूकी करने पर 3 साल की सजा।