कबीर मिशन सामाचार / राजगढ,
राजगढ़, बादल खेड़ी पंचायत की बात करे तो यहां हर योजना को कागजों में बड़ा करके चडा दिया गया है लेकिन बात अगर जमीनी स्तर पर जाकर देखा जाए तो अंतर साफ नजर आता है | गांव में बारिश के पानी का निकास नहीं होने के कारण गंदगी बनी हुई है| साथ ही ग्राम में जिन गरीब पिछड़े हुए नागरिकों के लिए योजनाएं आती है वहीं आज भी सरकारी योजनाओं के लाभ से वंचित है|
मामले की जानकारी का पता करने हमारे सहयोगी ने देखा तो पता चला कि बादल खेड़ी पंचायत में आने जाने वाले रास्तों में इतना कीचड़ है कि ग्रामीण व स्कूली बच्चों को रोजाना परेशानी हो रही है| नल जल योजना में नल है पर पानी नहीं, आदर्श गांव है पर सुविधा नहीं , पात्र हितग्राहियों को आवास, पेंशन, राशन, सड़क, मजदूरी, पानी, एवम सामुदायिक भवन, कुप निर्माण, बलराम तालाब जैसी योजनाएं तो है ! पर शायद हितग्राहियों के लिए नहीं|