नगर के प्रमुख मार्गो से विशाल चल समारोह निकला गया, भारी मात्रा में समाज जन उपस्थित हुए l
कबीर मिशन समाचार/ पचोर । संयुक्त राष्ट्र संघ द्वारा घोषित विश्व आदिवासी दिवस 9 अगस्त को पूरे विश्व में (आदिवासी समाज द्वारा) बड़े हर्ष उल्लास के साथ मनाया जाता है l सबसे पहले आदिवासी महापुरुषों पर माल्यार्पण एवं पूजा पाठ कर कार्यक्रम का शुरुआत की गई l संचालन गुलाब सिंह भिलाला इंदौर ने किया l आज पचोर नगर में भील-भिलाला आदिवासी समाज द्वारा 9 अगस्त विश्व आदिवासी दिवस पूरे धूमधाम से मनाया गया l डीजे की धुन पर अलीराजपुर की आदिवासी नृत्य मंडली द्वारा आदिवासी संस्कृत, रीति रिवाज वेशभूषा (परिधान) को कायम रखते हुए पचोर के मुख्य चौराहों पर आदिवासी नृत्य पेश किया गया l
इससे यह प्रतीत होता है कि आदिवासी समाज अपनी संस्कृत रीति रिवाज को इस 21वीं मैं भी नहीं भूल है एवं यह समाज आज भी जल-जंगल-जमीन को बचाने के लिए आज भी संघर्ष कर रहा है l
चल समारोह बोडा नाके से जाट मोहल्ला, गांधी चौक, सराफा मार्केट, पुराना बस स्टैंड, थाने के सामने होते हुए नई बस स्टैंड, मंडी गेट बाईपास होते हुए बड़े शिवालय शर्मा मैरिज गार्डन में उक्त कार्यक्रम का समापन किया गया l
कार्यक्रम के मुख्य एवं विशेष अतिथि श्री केसर सिंह ओसारी प्रबंधक बैंक ऑफ आदिवासी, श्री प्रवीण जी भील एस.डी.ओ.पी. ब्यावरा, श्री गोपाल सिंह जी एसडीओ, श्री सिंह दशरथ सिंह पटवारी (आकाश), श्री दिलीप सिंह भूरिया संचालक आदिवासी बैंक, श्री आशीष चौहान प्रभारी सीएमओ, पर्यावरण प्रेमी श्याम सर, युवा समाज जिला अध्यक्ष अमृत भूरिया आदि l
आदिवासी बैंक अधिकारी औसारी जी ने कहा कि बैंक ऑफ आदिवासी कम ब्याज पर ऋण देते हैं एवं जमा पूंजी (एफ.डी.)पर ज्यादा ब्याज देती है समाज के साथ सबका विकास l मुख्य वक्ताओं ने कहा कि जो वास्तविक लाभ शासन प्रशासन एवं सरकार द्वारा आदिवासियों को जो हक मिलना चाहिए वह आज तक नहीं मिला l पांचवी अनुसूची पेसा कानून एक्ट की मांग कब से चल रही है परंतु वह आज तक लागू नहीं हुआ है संघर्ष की लड़ाई जारी है l
आयोजक समिति में समंदर सिंह भिलाला जिला ब्यूरो रीड न्यूज़, देवेंद्र सिंह भिलाला (पत्रकार) जिला अध्यक्ष आदिवासी कांग्रेस,मुकेश पंडा जयस जिला प्रभारी,विष्णु प्रसाद भिलाला जिला अध्यक्ष आदिवासी विकास परिषद, संजय भिलाला रेलवे, शिवदान सिंह छपरा, राजेश भिलाला, राम भिलाला, प्रहलाद पंडा जी, रिंकू भिलाला आदि l