पन्ना राजनीति रोजगार शिक्षा समाज स्वास्थ

पन्ना- सबसे कम उम्र की लोधी समाज की बेटी समाज सेविका अर्चना सिंगरौल ने कर दी K H Foundation की घोषणा

मध्यप्रदेश पन्ना जिला की पवई विधानसभा क्षेत्र 58 से आने बाली सबसे कम उम्र की समाज सेविका अर्चना सिंगरौल आए दिन सुर्खियों में बनी रहती हैं हाल ही अर्चना ने KHF संगठन की कर दी घोषणा । KHF संगठन का पूरा नाम Kaushalya Humanity Foundation है।

इसके उद्देश्य जानकर रह जाएंगे दंग Archna Singraul ने बताया हमारे उद्देश्य यह हैं।

जैसे गरीबों को मुफ्त भोजन कराना, जूता चप्पल, कपड़ा, फल फ्रूट, वितरण करना वृक्षारोपण, नशामुक्ति, कैंप व् दवा वितरण कम्बल वितरण, गरीब असहाय का मकान बनवाना, समाज के लोगों को सामाजिक सुरक्षा दिलाने के लिए विशेष उपाय करना, जिसमें दुर्घटना, बिमारी, वृद्धावस्था आदि में जरूरी सहायता, बीमा और संरक्षण एवं रोजगार / स्वरोजगार, पुनर्वास जैसे विषय भी शामिल हैं.

स्वास्थ संबंधी घातक संक्रामक बीमारियों जैसे टी0 बी0 एड्स, मलेरिया, कैंसर, मधुमेह, फाइलेरिया, पोलियो, हेपेटाइटिस, आकस्मिक, बीमारियों, जैसे कोविड आदि के प्रति लोगों को जागरूक करना एवं गरीब असहाय व्यक्तियों की निशुल्क चिकित्सा सेवा उपलब्ध कराना भारतवर्ष के अनेक राज्यों में पुस्तकालय वाचनालय सामुदायिक केंद्र वृद्ध आश्रम अनाथ आश्रम गुरुकुल अध्यापक उपासना केंद्र मंदिर योग साधना केंद्र धर्मशाला महिला कल्याण आश्रम बालक बालिका कल्याण आश्रम नशा मुक्ति केंद्र एवं अनुसंधान केंद्रों की स्थापना करना तथा उनका संचालन करना।

राष्ट्रीय आपदा जैसे आतंकवादियों द्वारा उजाडे गए परिवार महामारी भूकंप सुनामी लहरों जैसी दुर्घटना आदि राष्ट्रीय आपदा ग्रस्त बालक बालिकाओं की शिक्षा के लिए कार्य करना तथा भारतवर्ष में कमजोर वर्ग की महिलाओं पुरुषों बालक बालिकाओं के भोजन आवास रोजगार आदि व्यवस्था करना तथा उनकी आर्थिक मदद करना। भारत / राज्य सरकार द्वारा संचालित / आयोजित नए जनकल्याण एवं सामाजिक उत्थान से संबंधित कार्यक्रमों जैसे डिजिटल इंडिया मेक इन इंडिया हुनर हाट सीखो और कमाओ आदि का प्रचार प्रसार करना।

Archna Singraul ने बताया ग्रामीण एवं शहरी शिक्षित युवक-युवतियों हेतु तकनीकी गैर तकनीकी कोचिंग सेंटर डिप्लोमा प्रशिक्षण केंद्र के माध्यम से उनको आधुनिक एवं डिजिटली प्रशिक्षित करना। समस्त जन कल्याणकारी एवं सामाजिक विकास हेतु में सभी सरकारी कार्यक्रम परियोजनाओं जो जन कल्याण के हितार्थ हो भारत सरकार एवं राज्य सरकार के दिशानिर्देशों के अनुरूप संचालित कराना आदि। इस संगठन में Archna Singraul की बहिन प्रसिद्ध समाज सेविका Anju Singroul भी उनके साथ हैं,

और उनके भाई पत्रकार Narendra Singroul भी इसमें भरपूर सहयोग कर रहे हैं, अर्चना सिंगरौल अपनी 15 साल की उम्र से जनसेवा में लग गई थीं, इस उम्र के बच्चों को यह पता नहीं होता क्या अपना क्या पराया उस उम्र में घर से निकल पड़ी जनता की सेवा करने के लिए अर्चना अभी दिल्ली यूनिवर्सिटी में BA की छात्रा भी हैं, अर्चना किसान परिवार से आती हैं अर्चना ने बताया संगठन में लाखों लोगों को जोड़ कर पूरे देश में जनहित का कार्य किया जाएगा।

About The Author

Related posts