पन्ना मध्यप्रदेश। कबीर मिशन समाचार
पन्ना। CM टाइगर स्टेट मध्यप्रदेश में टाइगर ही सुरक्षित नहीं है प्रदेश के पन्ना टाइगर रिजर्व में एसी तस्वीर सामने आई है जिससे हैरान कर दिया है। जंगल में टाइगर फांसी के फंदे पर लटकता हुआ नजर आया है आशंका है कि उसका शिकार शिकारी ने किया होगा। सीएम शिवराज ने आपात बैठक बुलाकर अधिकारियों से जानकारी मांगी।
मामला पन्ना रेंज के लखीमपुर के विक्रमपुर जंगल का है जहां अज्ञात शिकारियों ने एक युवा बाघ का शिकार किया है। उसके बाद उसको पेड़ पर फांसी से लटकाया गया है इस घटना से वन अमले में हड़कंप मच गया है। जानकारी लगते ही वन विभाग के कर्मचारी मौके पर पहुंचे अफसरों ने बताया कि शायद ही पहला मौका है जब इस तरह बाघ की हत्या की गई। फिलहाल पोस्टमार्टम करके टाइगर का अंतिम संस्कार कर दिया गया है।
मौके पर डाग स्क्वायड टीम को बुलाया गया है छतरपुर सीसीएफ संजीव झा ने कहा इस मामले की जांच बारीकी से कराई जा रही है। सतना और पन्ना की डॉग स्क्वायड टीम ने मौके पर जाकर जांच की है। हम शिकारियों तक पहुंचने की कोशिश कर रहे हैं।
More Stories
बरखेड़ा कला में बूथ शक्ति केंद्र की हुई बैठक
कबीर मिशन सामाचार
अनिल मादलिया
रतलाम आलोट
जिले के प्रभारी मंत्री तथा औद्योगिक नीति निवेश प्रोत्साहन विभाग मध्यप्रदेश शासन के मंत्री श्री राज्यवर्धन सिंह दत्तीगांव ने सीनियर बालक छात्रावास का औचक निरीक्षण कियाf
वाह रे हिंदुस्तान। ज़िन्दा आदमी को मन्दिर और मुर्दे को श्मशान नसीब नहीं, परम्पराओं में संविधान नहीं?