दिनांक 20/01/2025 जिला राजगढ़/मध्य प्रदेश
हाई कोर्ट एडवाइजर एडवोकेट अशफ़ाक़ अहमद हाश्मी को बनाया जिला संरक्षक एवं वरिष्ठ सलाहकार पचोर, पालक महासंघ मध्य प्रदेश के प्रदेश अध्यक्ष श्री कमल
विश्वकर्मा ने किया राजगढ़ जिला इकाई का विस्तार l आपको ज्ञात हो की प्रदेश उपाध्यक्ष एवं भोपाल संभाग प्रभारी श्री प्रमोद प्रीरियादर्शी एवं जिला अध्यक्ष इंजीनियर श्री सत्येंद्र जाटव की अनुशंसा पर पालक महासंघ के प्रदेश अध्यक्ष श्री कमल विश्वकर्मा जी के निदेशक अनुसार आपको संगठन के जिला
संरक्षक एवं वरिष्ठ सलाहकार जिला राजगढ़ बनाया गया l इसी के साथ ही कार्यकारिणी का विस्तार करते हुऐ ‘पत्रकार’ फूलचंद महावर को जिला महासचिव एवं ‘रीड न्यूज़ के जिला ब्यूरो चिप’ श्री समंदर सिंह भिलाला को सह-सचिव बनाया गया, तथा जिला सदस्य के रुप में पंकज सोलंकी एवं कुलदीप मालवीय
को बनाया गया l सभी का किया स्वागत जिला उपाध्यक्ष पालक महासंघ ‘पत्रकार’ देवेन्द्र सिंह भिलाला एवं जिला अध्यक्ष इंजीनियर सत्येंद्र जाटव एवं सभी उपस्थित सदस्यों ने नवनियुक्त पदाधिकारियों का फूल मला पहनाकर एवं मिठाई खिला कर स्वागत किया l
मीडिया से बात करते हुऐ जिला संरक्षक श्री हाश्मी ने कहां की आज बड़े सौभाग्य का विषय है की पालक महासंघ मध्य प्रदेश के जिला संरक्षक के पद पर मुझे कार्य करने का अवसर मिला इसके लीये में आप सभी को में धन्यवाद देता हूं, साथ ही आज का दीन इसलिए भी महत्वपूर्ण है की आज मेरी शादी
की आज 24 वी सालगिरह भी है, दो-दो ख़ुशी मेरे को एक साथ मिली यह बडी ख़ुशी की बात है l इन्होने कहां की में स्कूल टाइम से ही समाज सेवा से जुडा हूंआ हु एवं मेरे पास समाज सेवा की विधिवत डिग्री भी है, कॉलेज में शिक्षा के साथ पालकों, महिलाओं, विकलांगों की कल्याणकारी संस्थाओं में विजिट भी
किया वकालत के क्षेत्र में आना मेरा महज एक दुर्घटना है, में समाज सेवा के क्षेत्र से ज्यादा जुडा हुआ हु मैंने स्वयं 2013 में एक वेलफेर सोसाइटी का पंजीयन करवाया एवं मैंने उसमें काम भी किया, मेरी संस्था सोसाइटी फोर सोशल वेलफेयर एंड डिजिटल हेल्थ के लीये काम करती है l
वकालत के साथ-साथ पालक महासंघ ने मुझे जो समाज सेवा का अवसर प्रदान किया है उससे में समाज सेवा में अपना योगदान दे पाउँगा, बच्चों की शिक्षा के लीये कार्य कर पाउँगा ऐसी में आशा कर्ता हूं धन्यवाद l
स्वागत के अन्त में पालक महासंघ जिला अध्यक्ष एवं उपाध्यक्ष ने कहां की आप सभी से आशा करते हैं की शिक्षा के क्षेत्र में बच्चों एवं अभिभावकों के हितों की आवाज़ बनकर उक्त संगठन को गति प्रदान करेंगे l
आप सभी को बहुत-बहुत बधाई lउनके साथ उपस्थित एडवोकेट देवेन्द्र कोली, एडवोकेट अनुपम पाराशर, एडवोकेट मौशर्राफ कुरैशी, एडवोकेट गोकुल मालवीय, विष्णु लोधी, मुकेश सोनी,मजीद भाई आदि उपस्थित हुऐ l