ट्रक को ओवरटेक करने में पलटी पेसेंजर बस:सड़क से नीचे उतरी, 27 यात्री घायल 2 की हालत गंभीर; हातोद इंडस्ट्री एरिया के पास हुआ हादसा
कबीर मिशन समाचार धार से मयाराम सोलंकी खास रिपोर्ट
धार जिले के अमझेरा में इंदौर-अहमदाबाद राष्ट्रीय राजमार्ग पर शुक्रवार को कुछ देर पहले सड़क हादसे में 27 लोगों के घायल हो गए। हातोद इंडस्ट्री एरिया के समीप यह हादसा हुआ।
बताया जा रहा है कि ट्रक को ओवरटेक करने के दौर बस बेकाबू होकर पलट गई। हादसे के बाद आसपास के लोग दौड़े और यात्रियों को निकालने का सिलसिला शुरू हुआ। साथ ही पुलिस को भी सूचना की गई। घायलों को नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र और धार जिला अस्पताल रेफर किया है। जहां प्राथमिक उपचार देने के लिए कवायद जारी है।
जानकारी के अनुसार बस राजगढ़ बस स्टैंड से निकली थी, जो देपालपुर जा रही थी। बस में सवार यात्रियों का आंकड़ा अभी पता नहीं चल पाया है। लेकिन 27 यात्रियों के घायल होने की सूचना है। इनमें दो यात्री गंभीर रूप से घायल है, जिन्हें इलाज के लिए रेफर किया गया है। इधर हादसे के बाद से बस ड्राइवर और क्लीनर मौके से फरार हो गया।