छिंदवाड़ा मध्यप्रदेश

ग्राम सभा में पेसा एक्ट के अंतर्गत शांति एवं विवाद निवारण समिति ने किया 3 प्रकरणों का निराकरण

ग्राम पंचायत चिखलमऊ में ग्राम सभा संपन्न

छिन्दवाडा, जिले की जनपद पंचायत जुन्नारदेव की ग्राम पंचायत चिखलमऊ में गत दिवस ग्राम सभा संपन्न हुई । इस ग्राम सभा में पेसा एक्ट के अंतर्गत थाना जुन्नारदेव द्वारा एफ.आई.आर. के 6 प्रकरण प्रस्तुत किये जाने पर शांति एवं विवाद निवारण समिति द्वारा 3 प्रकरणों का निराकरण किया गया तथा 3 प्रकरणों में दोनों पक्षों में से एक पक्ष के उपस्थित नहीं होने पर इन प्रकरणों को अगली ग्राम सभा में प्रस्तुत करने के आदेश दिये गये ।

मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत जुन्नारदेव सुश्री रश्मि चौहान और पेसा एक्ट के विकासखंड समन्वयक श्री चंद्रभान उईके ने बताया कि पेसा एक्ट के अंतर्गत शांति एवं विवाद निवारण समिति के द्वारा आवेदक श्रीमती फूलवंती पति महेश कुमरे विरुद्ध मनोज पंद्राम, मनोज पाटिल, श्री राजेश पिता रेशमलाल यदुवंशी विरुद्ध दीपक पाटिल और उषा पति लालमन परतेती विरुद्ध श्री दुर्गेश परतेती के कई वर्षों पुराने विवाद थे। इन तीनों प्रकरणों का निराकरण ग्राम सभा द्वारा किया गया ।

ग्राम सभा द्वारा 3 प्रकरणों में दिये गये निष्पक्ष निर्णय को सभी ने खुशी-खुशी स्वीकार करके निराकरण में सहमति व्यक्त की और ग्राम सभा का आभार व्यक्त किया। संबंधित आवेदकों ने भी ग्राम सभा में प्रकरणों का निराकरण किये जाने पर शान्ति एवं विवाद निवारण समिति को धन्यवाद देते हुये भविष्य में किसी भी प्रकार का विवाद नहीं करने की सहमति दी ।

ग्राम सभा में पेसा एक्ट के शांति एवं विवाद निवारण समिति के अध्यक्ष श्री रामचरण धुर्वे, समिति के सभी सदस्यगण, सरपंच श्री सुखमन उइके, सचिव श्री भागूलाल पहाड़े, मोबेलाइज़र सुश्री राजकुमारी इवनाती, रोजगार सहायक श्री परसू पंद्राम, पंच और ग्रामवासी उपस्थित थे । 

About The Author

Related posts