झाबुआ स्वास्थ

झाबुआ| खाद्य विभाग की कार्यवाही

मिलावट की शंका में 58 किग्रा मावा जब्त

झाबुआ , खाद्य सुरक्षा विभाग एवं नापतौल विभाग टीम के भ्रमण के दौरान मेघनगर नाका, झाबुआ पर खाद्य सुरक्षा अधिकारी को एक वाहन जो कि राजस्थान पासिंग था दिखाई दिया। जिसमें 2 थैलियां रखी दिखाई दी, जिसे खाद्य सुरक्षा अधिकारी द्वारा चेकिंग हेतु रोका गया। जिसमें मावा 30-30 किलो की थैलियों में होना पाया गया। वाहन मालिक द्वारा बताया गया कि यह मावा राजस्थान से मिठाई निर्माण के लिए मंगवा कर उपयोग किया जाता है।

जिसे खाद्य सुरक्षा अधिकारी द्वारा जब्त कर नमूने जाँच हेतु भेजे गए है तथा शेष मात्रा को सुरक्षित अभिरक्षा में झाबुआ में रखवाया गया है। खाद्य सुरक्षा अधिकारी द्वारा बताया गया कि शेष कार्यवाही जाँच प्रतिवेदन प्राप्त होने के बाद की जाएगी। इस दौरान खाद्य सुरक्षा अधिकारी श्री राहुल सिंह अलावा, नापतौल निरीक्षक श्री कपिल कदम एवं श्रम सहायक श्री संजय पांचाल उपस्थित रहे।

About The Author

Related posts