सुचारू व्यवस्था के साथ होगें सभी शिवालयों के दर्शन कबीर मिशन समाचार जिला ब्यूरो चिफ़ पवन परमार
जिला देवास सोनकच्छ। महाशिवरात्रि पर्व को लेकर सोनकच्छ थाने पर बुधवार को शांति समिति की बैठक आयोजित की गई। जिसमें बड़ी संख्या में हिन्दू-मुस्लिम नागरिकगण उपस्थित हुए। सभी शिवालयों में दर्शनार्थियों के लिए दर्शन हेतु उचित व्यवस्था, निकलने वाले चल समारोह मार्ग दुरस्ती, मार्ग में झुलते बिजली के तारों की दुरस्ती को सुचारू रूप से व्यवस्थित करना एवं दर्शनार्थियों द्वारा द्वारा लाए गए दो व चार पहिया वाहनों की पार्किग व्यवस्था करना जैसे महत्वपूर्ण निर्णय बैठक में लिए गए।
महाशिवरात्रि पर्व शनिवार को होेने से प्रत्येक सप्ताहिक शनिवार को लगने वाले हाट-बाजार का स्थान परिवर्तित कर पुराने बायपास स्थित सोनगढ़ी पर लगने का निर्णय लिया गया। इस बार महाशिवरात्रि पर्व पर मेले का आयोजन भी किया जा रहा है। बैठक में थाना प्रभारी नीता देअरवाल ने मंदिर समिति व नागरिकों से निवेदन किया है कि मेले व मंदिर में आपको संदिग्ध अवस्था (चेन स्केनिंग, जेब कतरे, बच्चें व महिलाऐं) नजर आए तो तुरंत पुलिस को सूचना करें।
इस अवसर पर तहसीलदार राधा महंत, नप अध्यक्ष प्रतिनिधि व पार्षद कृष्णपालसिंह बघेल, नप उपाध्यक्ष प्रतिनिधि प्रीतमसिंह राजपूत, नरेन्द्र मेहता, राधेश्याम गजेश्वर, गबु भाई सदर, प्रफुल्ल शर्मा, मोहम्मद आरीफ खान, विनोद चौधरी, अशोक गुप्ता, रमेश खेलवाल, एमपीईबी उपयंत्री सैयद मंसूर अली, पीडब्ल्यूडी इंजीनियर अनिल त्रिपाठी, नप प्रतिनिधि मानसिंह मनोरिया, दरोगा अनिल धौलपुरे व अन्य गणमान्य नागरिक, पत्रकार उपस्थित रहे।
More Stories
पीपलरवा देवास की कु. भावना सिंदल ने इतिहास रचा
आशा, उषा एवं आशा सहयोगी संयुक्त मोर्चा मप्र. द्वारा सभी ब्लॉक के जिला अस्पताल में 15 मार्च से अनिश्चितकालीन हड़ताल पर।
अपने मीडिया को मजबूत करने के लिए केवल कबीर मिशन समाचार का ऐप डाउनलोड कराएं। प्ले स्टोर पर टाइप करें – Kabir Mission News और इंस्टाल करें