ईद आने के अवसर पर पीस कमेटी द्वारा बैठक हुआ
जिला ब्यूरो चीफ योगेश गोविन्दराव कबीर मिशन समाचार पत्र कुशीनगर उत्तर प्रदेश।
ईद, मिलन व खुशियां बांटने का पर्व है। एक साथ मिलजुलकर खुशियां बांटने की रही है। दूसरे की खुशियां छीनने वालों की खैर नहीं क्योंकि ईद भी एक खुशी का त्यौहार है सब लोग शांतिपूर्वक से मनाएं क्योंकि नगर का चुनाव भी है।
ये बातें बृहस्पतिवार को अपराह्न लगभग 3 बजे के बाद कप्तानगंज थाना परिसर में आयोजित पीस कमेटी की बैठक में उप जिलाधिकारी कप्तानगंज मोहम्मद ज़फ़र ने कहां धारा 144 लागू है जो भी हुड़दंग करता है। उनके विरुद्ध कार्रवाई होगी।
जिसमें मौजूद नायब तहसीलदार कुंदन वर्मा, कप्तानगंज प्रभारी निरीक्षक विनय कुमार सिंह, और राजस्व विभाग व सभासद लोग व पीस कमेटी के लोग संभ्रांत गणमान्य व्यक्ति भी मौजूद रहे।