उत्तरप्रदेश

1008 रूद्र महायज्ञ धुंआ टीकर कलश यात्रा के साथ नव दिवसीय रुद्र महायज्ञ शुरू हुआ।

जिला ब्यूरो चीफ योगेश गोविन्दराव कबीर मिशन समाचार कुशीनगर उत्तर प्रदेश।

28 अप्रैल को सभी लोग भंडारा में सम्मिलित हो

रामकोला। उपनगर स्थित धुआं टीकर के वार्ड नम्बर 5 चित्रगुप्त नगर (धुंआ टिकर) में नव दिवसीय श्री श्री 1008 रुद्र महायज्ञ आयोजन को लेकर वृहस्पतिवार को कार्यक्रम स्थल से गाजे-बाजे के साथ मां धर्म समधा मंदिर तक भव्य कलश यात्रा निकाली गई जो प्राचीन धर्म समधा दुर्गा मंदिर पोखरे से जल भर कर यज्ञ मंडप पर यात्रा का समापन हो गया। इसके साथ ही महायज्ञ का शुभारंभ हो गया।

यज्ञ के बारे में जानकारी देते हुए कार्यक्रम के अध्यक्ष बदरी विशाल मिश्र ने बताया कि हो कि रुद्र महायज्ञ नव दिनों तक चलेगा जो 28 अप्रेल को यज्ञ कर पूर्णाहूति विशाल भण्डारे के साथ होगा।

नव दिवसीय रुद्र महायज्ञ के कार्यक्रम स्थल से सुबह 501 कन्याओं व महिलाओं ने कलश लेकर काफी संख्या में श्रद्धालुओं की मौजूदगी में गाजा बाजा के साथ प्राचीन धर्म समधा मंदिर पोखरा पहुंचे तथा विधि विधान से जय घोष के साथ जल भर कर पुनः यज्ञ स्थल पर पहुचे।

कलश यात्रा के दौरान स्थानीय विधायक विनय कुमार गोंड़ मंडल अध्यक्ष अनूप कुमार श्रीवास्तव विकास जायसवाल विशाल चंद रविंदर प्रजापति आदि लोग मौजूद रहे।

About The Author

Related posts