उरई (जालौन ) तथागत बुद्ध की ज्ञानस्थली महाबोधि विहार बुद्धगया टैम्पिल अधिनियम 1949 (B T M C Act) को खत्म करवाने हेतु दिनांक12 फरवरी 2025 से अनवरत चल रहे धरना प्रदर्शन के समर्थन
में पूरे देश में धरना प्रदर्शन,शांति मार्च एवं ज्ञापन दिए जा रहे हैं आंदोलन के समर्थन में जनपद जालौन के भिक्खु संघ,समस्त उपासक/उपासिकाओं एवं प्रबुद्ध जनों तथा विभिन्न बुद्धिस्ट,अंबेडकराइट, शिक्षक,कर्मचारी,महिला एवं छात्र संगठनों/समितियों
के साथ हुई बैठक में निर्णय लिया गया कि 30 मार्च 2025 दिन : रविवार को सुबह 10:00 बजे से टाउन हॉल गेट पर एकत्र होकर “कलेक्ट्रेट तक शांति पूर्वक मार्च करते हुए जिलाधिकारी महोदय के माध्यम से महामहिम राष्ट्रपति जी,प्रधानमंत्री जी एवं मुख्यमंत्री
जी व महामहिम राज्यपाल महोदय बिहार प्रदेश को संबोधित ज्ञापन जिला प्रशासन को दिया जाएगा अतःआप सभी से अनुरोध है कि निर्धारित समय एवं स्थान पर अधिक से अधिक संख्या में उपस्थित होकर शांति मार्च एवं ज्ञापन कार्यक्रम को सफल बनाएं!