उत्तरप्रदेश

शांतिपूर्वक से मना ईद उल फितर का त्योहार।

जिला ब्यूरो चीफ योगेश गोविन्दराव कबीर मिशन समाचार पत्र कुशीनगर उत्तर प्रदेश।

ईद उल फितर के अवसर पर भाईचारे का पर्व ईद का त्यौहार रामकोला थाना क्षेत्र में शांति पूर्व तरीके से मनाया गया ईद का त्यौहार इंसानियत का पैगाम देने वाला ईद बड़े ही धूमधाम से मनाया गया एक माह, पवित्र रमजान के बाद ईद के पर्व दौरान पूरे क्षेत्र में जहां जश्न का माहौल रहा मुस्लिम समाज के लोग मस्जिद में जमा होकर ईद की नमाज अदा की है रोजेदार एक दूसरे से गले मिलकर बधाइयां दिए वही अमन में खुशहाली के लिए दुआओं मांगे रामकोला मस्जिद में भारी संख्या में लोगों ने नमाज अदा कर देश की सलामती के लिए अल्लाह ताला से दुआ किया।


रामकोला पुलिस ने भाईचारा बनाए रखने के लिए पूरे समय तक सक्रिय रही खड्डा सीओ संदीप वर्मा, रामकोला एसएचओ अखिलेश कुमार सिंह, नायब तहसीलदार कुंदन बर्मा, कानूनगो राकेश लाल श्रीवास्तव, लेखपाल सुरेंद्र प्रजापति, रामकोला नगर की मस्जिद सहित कई मस्जिदों में जाकर जायजा लिया जिसमें नगरी निकाय चुनाव के चलते। वही सभी प्रत्याशियों ने सभी मस्जिदों पर, मोरवन, बिहुली कुशमी, मोती पाकड़, सपहा, रामकोला मिश्रौली, की मस्जिदों पर एक दूसरे से मिलकर सबको नमाज अदा करने वाले लोगों को मुबारकबाद बधाई दीया।
जिसमें मौजूद,सतीश चौधरी, अनूप श्रीवास्तव पूर्व विधायक पूर्ण वाशी देहाती, दिनेश कुमार, संतोष कुमार, श्रीनिवास यादव देवेंद्र सिंह, तेज प्रताप, नगीना पासवान महेन्द्र गौड़ निर्भय प्रताप सिंह अमावस गौड़ जुल्फिकार अली मैनुद्दीन, ऋषि मुनि चौधरी, आदि लोग मौजूद रहे।

About The Author

Related posts