राजगढ़

14वें राष्ट्रीय मतदाता दिवस पर ली गई मतदान अवश्‍य करने की शपथ

प्रत्येक कर्मचारी का पदस्थापना स्थल पर मतदाता सूची में नाम दर्ज हो
-कलेक्टर
त्रुटि रहित मतदाता सूची तैयार करने में सभी का सहयोग अपेक्षित

पुलिस अधीक्षक भी रहे मौजूद

राजगढ 25 जनवरी, 2024, कलेक्टर श्री हर्ष दीक्षित ने कहा कि जिले में स्वतंत्र, निष्पक्ष एवं निर्भीक निर्वाचन सम्पन्न कराने के लिए त्रुटि रहित मतदाता सूची होना जरूरी है। सभी से अपेक्षा है कि वे मतदाता सूची पुनरीक्षण अभियान में अपनी जागरूक भूमिका का निर्वहन कर त्रुटि रहित मतदाता सूची तैयार करने में सहयोग प्रदान करें। हम सब का प्रयास हो की मतदाता सूची में किसी पात्र व्यक्ति का नाम न छूटे, साथ ही आपात्रों के नाम हट जाएं। उन्होंने कहा कि आगामी लोकसभा निर्वाचन में सभी को अपने मताधिकार का उपयोग करने के लिए अभी से जागरूक किया जाए। कलेक्‍टर ने जिले में प्रत्येक अधिकारी-कर्मचारी को पदस्थापना स्थल पर मतदाता सूची में आवश्‍यक रूप से अपना नाम दर्ज कराने के भी निर्देश दिए। साथ ही कहा कि जो शासकीय सेवक अन्यत्र स्थानों से स्थानांतरित होकर आए हैं वे भी शीघ्रता से अपना नाम मतदाता सूची में जुडवा लें। कलेक्टर श्री दीक्षित गुरूवार को जिला पंचायत के सभाकक्ष में आयोजित 14वें राष्ट्रीय मतदाता दिवस कार्यक्रम को संबोधित कर रहे थे। कार्यक्रम की अध्यक्षता पुलिस अधीक्षक श्री धर्मराज मीना ने की। इस अवसर पर उप जिला निर्वाचन अधिकारी श्री शिवप्रसाद मण्डराह भी उपस्थित थे।

कार्यक्रम में पुलिस अधीक्षक श्री धर्मराज मीना ने कहा कि मतदाता जागरूकता का आश्‍य लोकतंत्र में पूर्ण आस्था, लोकतंत्र की परम्पराओं एवं मर्यादाओं का पालन, स्वतंत्र एवं निष्पक्ष निर्वाचन, बिना भेदभाव के किसी भी प्रलोभन से प्रभावित हुए बिना मताधिकार का उपयोग करना है। विगत विधानसभा निर्वाचन सफलता पूर्वक सम्पन्न कराने में जिले के सभी शासकीय सेवकों की सराहनीय भूमिका रही है। आगामी लोकसभा निर्वाचन भी इस तरह से सफलता पूर्वक सम्पन्न कराने की सभी से अपेक्षा है। कार्यक्रम की शुरूआत विधिवत दीप प्रज्जवल एवं राष्ट्रगान से की गई। इस अवसर पर कलेक्टर द्वारा सभी को मतदाता जागरूकता की शपथ भी दिलाई गई।

नव मतदाता हुए सम्मानित
कार्यक्रम में कलेक्टर श्री हर्ष दीक्षित एवं पुलिस अधीक्षक श्री धर्मराज मीना द्वारा नवमतदाताओं को इपिक कार्ड प्रदान किए गए एवं उनको सम्मानित किया गया। जिन मतदाताओं को इपिक कार्ड प्रदान किए गए उनमें पवन मेवाडे, पवन कुशवाह, कु. प्रियंका जाटव, रवि कुशवाह, समीर एवं जैनउल अवेदिन खान शामिल थे।

विद्यार्थी पुरस्‍कृत
14वें राष्ट्रीय मतदाता दिवस के उपलक्ष्य में आयोजित निबंध प्रतियोगिता में पुरूस्कार प्राप्त विद्यार्थियों को भी इस अवसर पर प्रमाण पत्र प्रदान किए गए। उक्त प्रतियोगिता में प्रथम स्थान पर शासकीय महाविद्यालय पचोर की मीनाक्षी शर्मा, द्वितीय स्थान पर शासकीय महाविद्यालय ब्यावरा की उमा दांगी एवं तृतीय स्थान पर शासकीय महाविद्यालय राजगढ़ की निशा राठौर रहीं।

उत्कृष्ट कार्य करने वाले बीएलओ एवं अधिकारी कर्मचारी भी हुए सम्मानित
कार्यक्रम में मतदाता जागरूकता में उत्कृष्ट कार्य करने वाले प्रत्येक विधानसभा क्षेत्र से 3-3 बूथ लेवल अधिकारियों को प्रशस्ति पत्र प्रदान किए गए। इसके अलावा अनुविभागीय अधिकारी राजस्व खिलचीपुर श्रीमती अंकिता जैन, अतिरिक्त मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्री अर्पित गुप्ता, प्राचार्य शासकीय हाईस्कूल संवासडा श्री महेश कुमार वर्मा, समाज सेवी जिला स्वीप आईकॉन श्री जमनालाल बैरागी, दिव्यांग आईकॉन श्री सुनील जोशी, सहायक प्रध्यापक श्री संतोष खरे एवं डॉ रामगोपाल दांगी, स्टोनो श्री राधेश्‍याम मालवीय, कम्यूटर ऑपरेटर श्री आशीष मेवाडे़ को भी मतदाता जागरूकता के क्षेत्र कार्य करने के लिए प्रशस्ति पत्र प्रदान किए गए। कार्यक्रम में समाज सेवी जिला स्वीप आईकॉन श्री जमनालाल बैरागी द्वारा मतदाता जागरूकता पर गीत प्रस्तुत किया गया। कार्यक्रम में भारत के मुख्‍य निर्वाचन आयुक्‍त द्वारा राष्‍ट्रीय मतदाता दिवस पर जारी संदेश का भी प्रसारण किया गया।

कार्यक्रम में अपर कलेक्टर एवं उप जिला निर्वाचन अधिकारी श्री शिवप्रसाद मण्डराह ने स्वीप एवं मतदाता सूची पुनरीक्षण का प्रतिवेदन प्रस्तुत किया। कार्यक्रम का संचालन सहायक प्रध्यापक डॉ राम गोपाल दांगी द्वारा प्रस्तुत किया गया एवं अंत में अनुविभागीय अधिकारी राजस्व राजगढ़ श्री गुलाब सिंह बघेल द्वारा आभार व्यक्त किया गया।

About The Author

Related posts