राजगढ़ स्वास्थ

राजगढ- राष्ट्रीय कृमिनाशन कार्यक्रम की जिला स्तरीय समन्वयक बैठक आयोजित


राजगढ 24 अगस्‍त, 2023
कलेक्टर श्री हर्ष दीक्षित की अध्यक्षता में कलेक्‍ट्रेट सभाकक्ष में राष्ट्रीय कृमिनाशक कार्यक्रम की जिला स्तरीय बैठक का आयोजन किया गया। जिसमें स्वास्थ्य विभाग, शिक्षा विभाग एवं महिला एवं बाल विकास विभाग के जिला एवं ब्लॉक स्तरीय अधिकारीगण उपस्थित रहे। बैठक में जिला टीकाकरण अधिकारी डॉ. एल.पी. भकोरिया ने जिले का लक्ष्य बताया एवं कृमि संक्रमण के संबंध में जानकारी दी, इसके उपरांत संस्था एवीडेंस एक्शन के क्षेत्रीय समन्वयक श्री आदिल खान द्वारा प्रेजेंटेशन के माध्यम से उक्त कार्यक्रम की रूपरेखा एवं दी जाने वाली सेवाओं का विस्तृत वर्णन किया।

जिले सहित पूरे प्रदेश में 12 सितंबर, 2023 को राष्ट्रीय कृमिनाशन कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा। जिसमें समस्त 01 वर्ष से 19 वर्ष के बच्चों को 400 मिलीग्राम एल्बेंडाजोल गोली खिलाकर कृमिनाशन किया जाएगा। इसके साथ ही 20 वर्ष से लेकर 49 वर्ष तक की महिलाएं जो की गर्भवती एवं धात्री महिलाएं नहीं है, को भी एल्बेंडाजोल गोली खिलाई जाएगी। 12 सितंबर को यदि किन्हीं कारणों से कोई हितग्राही लाभान्वित होने से वंचित रह जाता है, तो 15 सितंबर, 2023 को मॉपअप दिवस आयोजित किया जाएगा।

जिसमें समस्त छूटे हुए हितग्राहियों को एल्बेंडाजोल की 400 एमजी गोली खिलाई जा कर लाभान्वित किया जाएगा। बैठक में मुख्‍य चिकित्‍सा एवं स्‍वास्‍थ्‍य अधिकारी डॉ. किरण वाडिवा, जिला शिक्षा अधिकारी श्री भिलाला, जिला स्वास्थ्य अधिकारी, जिला कार्यक्रम प्रबंधक, जिला कम्युनिटी मोबिलाइजर्, जिला मॉनिटरिंग एवं इवोल्यूशन ऑफिसर, सभी बीएमओ, बीपीएम, बीसीएम एवं डेवलपमेंट पार्टनर उपस्थित रहे।

About The Author

Related posts