मंडल प्रभारी योगेश गोविन्द राव कबीर मिशन समाचार पत्र गोरखपुर उत्तर प्रदेश।
कुशीनगर के नेबुआ नौरंगिया में दिनांक 29/30.03.2025 की रात्रि थाना नेबुआ नौरंगिया पर पुजारी बाबा रामलखन दास पुत्र रामनरायन दास ग्राम दुबौली हजारी पट्टी थाना
नेबुआ नौरंगिया जनपद कुशीनगर के साथ मारपीट की सूचना प्राप्त हुई। सूचना पर तत्काल पुलिस द्वारा मौके पर पहुँचकर पुजारी रामलखन दास को ईलाज हेतु अस्पताल में भर्ती कराया गया।
ईलाज के उपरान्त पुजारी रामदास वापस मंदिर चले गये थे। पुलिस अधीक्षक कुशीनगर श्री संतोष कुमार मिश्रा द्वारा घटना का संज्ञान लेते हुए थाना नेबुआ नौरंगिया पर मु0अ0सं0 124/2025 धारा 115(2)/ 352/351(3)/324(4)/131 बीएनएस में अभियोग पंजीकृत कराया गया एवं घटना का शीघ्र अनावरण हेतु अपर पुलिस अधीक्षक
कुशीनगर श्री रितेश कुमार सिंह के पर्यवेक्षण व क्षेत्राधिकारी खड्डा श्री उमेश चन्द भट्ट के नेतृत्व में पुलिस टीम का गठन किया गया था। आज दिनांक 01.04.2025 को थाना नेबुआ नौरंगिया पुलिस टीम द्वारा घटना का अनावरण करते हुए घटना में सम्मिलित 05 अभियुक्तों 1. अभिमन्यु गुप्ता पुत्र जवाहिर गुप्ता साकिन
तेजवलिया थाना नेबुआ नौरंगिया जनपद कुशीनगर, 2. अरविन्द सिंह पुत्र योगेन्द्र सिंह साकिन तेजवलिया थाना नेबुआ नौरंगिया जनपद कुशीनगर, 3. शेषनाथ चौहान पुत्र रामजतन चौहान साकिन तेजवलिया थाना नेबुआ नौरंगिया
जनपद कुशीनगर, 4. भागीरथी भारती पुत्र महन्थी प्रसाद साकिन हजारी पट्टी थाना नेबुआ नौरंगिया जनपद कुशीनगर, 5. ओमप्रकाश उर्फ धन्नू यादव पुत्र सन्तराज यादव साकिन हजारी पट्टी थाना नेबुआ नौरंगिया जनपद
कुशीनगर को गिरफ्तार कर अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है।पूछ-ताछ का विवरण-पूछ-ताछ में अभियुक्तों द्वारा बताया गया कि हम लोग कुटी के पास में रोज जाकर बैठकर गांजा व शराब पीते थे। कुटी के पास बाहर एक हैण्ड पम्प है जहाँ पर पानी लेने के लिए जाते थे। हम लोग मीट मछली भी वहीं खाते थे व पानी लेने के लिए हैण्डपम्प पर जाते थे तो पुजारी जी डांट कर भगा देते थे ।
हम लोग दिनांक 29/30.03.2025 को रात्रि में भी कुटी पर आये थे व बैठकर गांजा पीये तथा हाथ मुंह धोये तो पुजारी जी डांट कर भगा दिये। इसी बात से नाराज होकर हम लोग योजना बनाकर दुबारा कुटी पर गये और पुजारी जी को जगा करके गाली गुप्ता देते हुए बुरी तरह मारपीट कर घायल कर दिये तथा कुटी में रखे समान को तोड़ फोड़ करके भाग गये।पंजीकृत अभियोगमु0अ0सं0 124/2025 धारा 115(2)/
352/351(3)/324(4)/131 बीएनएस थाना नेबुआ नौरंगिया जनपद कुशीनगरगिरफ्तार वांछित अभियुक्तगण-1. अभिमन्यु गुप्ता पुत्र जवाहिर गुप्ता साकिन तेजवलिया थाना नेबुआ नौरंगिया जनपद कुशीनगर 2. अरविन्द सिंह पुत्र योगेन्द्र सिंह साकिन तेजवलिया थाना नेबुआ नौरंगिया जनपद कुशीनगर3. शेषनाथ चौहान पुत्र रामजतन चौहान साकिन तेजवलिया थाना नेबुआ नौरंगिया जनपद कुशीनगर 4. भागीरथी भारती पुत्र महन्थी प्रसाद साकिन हजारी पट्टी थाना नेबुआ नौरंगिया जनपद कुशीनगर5. ओमप्रकाश उर्फ धन्नू यादव पुत्र सन्तराज यादव साकिन हजारी पट्टी थाना नेबुआ नौरंगिया जनपद कुशीनगरगिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम1. प्रभारी निरीक्षक श्री रामसहाय चौहान थाना नेबुआ नौरंगिया 2. उ0नि0 संदीप कुमार यादव थाना नेबुआ नौरंगिया 3. हे0का0 अखिलेश कुमार थाना नेबुआ नौरंगिया4. का0 संदीप यादव थाना नेबुआ नौरंगिया5. का0 यशवंत यादव थाना नेबुआ नौरंगिया6. का0 सत्येन्द्र चौहान थाना नेबुआ नौरंगिया7. का0 राहुल सिंह यादव थाना नेबुआ नौरंगिया 8. का0 ओमप्रकाश यादव थाना नेबुआ नौरंगिया आदि लोग मौजूद रहे।