राजगढ़

जानलेवा हमला करने वालें आरोपियों को पुलिस ने 24 घंटे के अंदर गिरफ्तार कर पहुंचाया सलाखों के पीछे

एक फरार आरोपी की तलाश जारी है।

कबीर मिशन समाचार पचोर/राजगढ़देवेंद्र सिंह भिलाला जिले में वरिष्ठ अधिकारियों द्वारा जिले के सभी थाना प्रभारियों को अपराधों पर अंकुश लगाने एवं सख्त कार्यवाही हेतु निर्देश दिए गए हैं । जिससे कि जनता में पुलिस के प्रति सम्मान की भावना पैदा हो सके। इसी तारतम्य में दिनांक 29.04.2022 की रात्रि सिविल अस्पताल ब्यावरा से सूचना प्राप्त हुई कि एक व्यक्ति को गंभीर रूप से घायल अवस्था में भर्ती किया है जिसे भोपाल रैफर किया जा रहा है, सूचना पर तत्काल ही पुलिस ने सिविल अस्पताल पहुंचकर फरियादी (घायल) की रिपोर्ट लिखी गई।

जिसने आरोपी राहुल उर्फ राजा कुशवाह, खुशीलाल कुशवाह, संजू कुशवाह सर्व निवासी काछी मोहल्ला ब्यावरा, योगेंद्र परमार पिता महेंद्र सिंह निवासी सुआहेड़ी, चिराग पिता मनीष अग्रवाल, अनुज पिता मनीष अग्रवाल निवासी बांडी खाली ब्यावरा एवं एक अन्य के विरुद्ध पुरानी रंजिश को लेकर एक राय होकर लोहे की रौड़ , धारदार बका एवं लाठी डंडो से मारपीट कर जानलेवा हमला करने की रिपोर्ट की थी।

फरियादी की रिपोर्ट पर अपराध क्रमांक 242/22 धारा 307, 147, 148, 324, 323, 294, 506, 34 IPC का पंजीबद्ध कर आरोपियों की तलाश की गई जिनमे से पुलिस द्वारा राहुल उर्फ राजा कुशवाह, खुशीलाल कुशवाह, संजू कुशवाह, योगेंद्र परमार, चिराग अग्रवाल, अनुज अग्रवाल को गिरफ्तार कर लिया है जबकि एक आरोपी फरार हो गया है जिसकी तलाश की जा रही है ।

उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी ब्यावरा निरीक्षक राजपाल सिंह राठौर, उनि. मोहर सिंह मंडेलिया, उनि. विष्णु मीणा, प्रआर. 54 संजय बाथम, आर. 759 दिनेश किरार, आर. 850 वीरेंद्र कुशवाह, आर. 873 प्रधुम्न अहिरवार, आर. 940 योगेंद्र सिंह, आर. 1016 राजेश कोली, आर. 190 विक्रम धाकड़ की अहम भूमिका रही।

About The Author

Related posts