कबीर मिशन समाचार जिला सीहोर।
जावर से संजय सोलंकी की रिपोर्ट 9691163969
जावर।पुलिन अधीक्षक मीहोर श्री मंयक अवस्थी (ips) द्वारा अपहरण के प्रकरणों में अपहृत की दस्तयावी एवं आरोपी को पकडने हेतु निर्देश दिए गए है। इसी क्रम में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मीहोर श्री गीतेश गर्ग एवं श्री आकाश अमलकर एम.डी.ओ.पी. आष्टा के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी जावर श्री रामनारायण मालवीय के नेतृत्व में थाना जावर के अप क्र 154/24 धारा 363 भादवि में अपहर्ता की दस्तयाबी एवं आरोपी की गिरफ्तारी करने में सफलता प्राप्त की है।
कार्यवाहीः- दिनांक 28.04.24 को फरियादी कैलाश चंद्र पिता नरबत सिंह उम्र 40 माल निवासी ग्राम कुंडियाधागा ने थाना पर आकर रिपोर्ट लिखवाई थी कि उसकी नाबालिग पुत्री दिनांक 27.4.24 को 12 वीं का रिजल्ट देखने घर से मेहतवाड़ा आई थी जो आज दिनांक तक घर वापस नहीं पहुंची जिसे कोई अज्ञान व्यक्ति बहुलाफुमलाकर भगा कर ले गया है
कि रिपोर्ट पर थाना जावर में अज्ञात आरोपी के विन्द्ध अप क्र. 154/24 धारा 363 भादवि का अपराध पंजीबद्ध कर मुखबरी लगाकर नाबालिग लड़की को मंदेही अर्जुन सिंह के साथ हाटपिपलिया जिला देवास से 12 घंटे के अंदर दस्तयाब कर उसके पिता को नुपुर्द किया गया है। प्रकरण में अपहर्ता के कथन के आधार पर प्रकरण में धारा 366,376(2) (एन) भादवि 5/6 पाम्को एक्ट का इजाफा किया गया है
तथा आरोपी अर्जुन सिंह सुर्यवंशी पिता रंजीत सिंह मुर्यवंशी उम्र 23 नाल निवानी जिवापुर महोडिया थाना जावर जिला सीहोर को गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया जा रहा है।पुलिस थाना जावरमगहनीय कार्यवाहीः- उपरोक्त कार्यवाही में निरीक्षक आर. एन. मालवीय, उनि अनिल डोडीयार आर 782 योगेश में 168 राहुल में 1202 देवपाल का सराहनीय योगदान रहा है।