आगर-मालवा मध्यप्रदेश राजनीति शिक्षा

व्यंजन प्रतियोगिता के माध्यम से दिया मतदाता जागरूकता का संदेश

नलखेड़ा- जिला पंचायत आगर मालवा द्वारा आयोजित प्रधानमंत्री पोषण आहार व्यंजन प्रतियोगिता आगर जिले की सुसनेर एवं नलखेड़ा के स्वसहायता समूहों के साथ सुसनेर में आयोजित की गई, जिसमें दोनों तहसील के स्वसहायता समूहों ने बढ़ चढ़कर भाग लिया यह कार्यक्रम सॉलीडारीडेड मालवा माटी किसान उत्पादक संगठन के द्वारा स्वयं के कार्यालय पर सुनियोजित तरीके से प्रत्येक समूहों को पर्याप्त टेबल कुर्सी उपलब्ध कराएं गए जिसपर समूहों द्वारा व्यंजनों को सजाकर मतदाता जागरूकता के नारे

तथा गीत कविता और मतदान करने की शपथ दिलाई गई उक्त कार्य का निरीक्षण प्रधानमंत्री पोषण आहार जिला प्रभारी श्री जिनेन्द्र जैन साहब ने किया जिसमें प्रथम द्वितीय ओर तृतीय श्रेणी वाले समूहों को जिला स्तर पर बहुत अच्छा प्रदर्शन करने का तथा अधिक से अधिक मतदाता जागरूकता की थीम पर कार्य करने को कहा, इस कार्यक्रम में शासकीय एकीकृत माध्यमिक विद्यालय टीकोन के माँ शारदा स्वसहायता समूह के साथ सहयोग दे रहे नवाचारी शिक्षक सत्यमंगल मांगीलाल कुलश्रेष्ठ “अमन” जो एक कवि एवं आकाशवाणी एवं दूरदर्शन के राष्ट्रीय लोक गायक कलाकार भी है।

इनके द्वारा प्रधानमंत्री पोषण आहार की महानता तथा रुचिकर व्यंजनों की मीनू अनुसार छात्र/छात्राओं को मिलने से छात्र संख्या में व्रद्धि तथा कुपोषण से बचाव के साथ लोकसभा निर्वाचन 2024 के स्वीप प्लान मतदाता जागरूकता गीत की रचना कर उपस्थित जनसमूह को सुनाते हुए शत प्रतिशत मतदान करने की अपील हर उम्र के मतदाताओं से करते हुए तथा मतदान को हमारा सबसे बड़ा दान मानकर स्वयं मतदान करे और दूसरों से भी मतदान करने की जिम्मेदारी लेते हुए निष्पक्ष, निर्भीक मतदान कर भारत का नाम विश्व मे सिरमौर करने की प्रार्थना इस गीत में कई गयी

एवं स्विप प्लान जिला आगर मालवा के समस्त प्रभारी गणो को बधाईयां देते हुए जिलाधीश महोदय, जिला पंचायत मुख्य कार्यपालन अधिकारी तथा जिला निर्वाचन अधिकारी आदि कर्तव्यनिष्ठ जनों का कवि ने आभार माना ततपश्चात जिला प्रधानमंत्री पोषण आहार अधिकारी जिनेन्द्र जैन साहेब द्वारा शत प्रतिशत मतदान करने की शपथ दिलाई गई अंत में कार्यक्रम का आभार कुमारी कंचन पाल सॉलीडारीडेड मालवा माटी किसान उत्पादक संगठन ने माना, सहयोग समस्त उपस्थित अधिकारी कर्मचारी एवं स्वसहायता समूहों का रहा।

About The Author

Related posts