कबीर मिशन समाचार /पवन जाटव,
थाना- जीरापुर जिला- राजगढ़,
विगत डेढ़ वर्ष से प्रथक रह रहे परिवार को आपस में मिलवाया पति-पत्नी के बीच मनमुटाव के चलते हो गई थी दूरियां थाना जीरापुर में ऊर्जा महिला हेल्प डेस्क को एक आवेदन मिला जिसके पालन मे निराकरण किया गया।
फरियादिया संगीता पुत्री भेरूलाल मालवीय निवासी गागोरनी का विवाह 03 वर्ष पूर्व रंजीत पिता कैलाश मालवीय निवासी सोनखेड़ा के साथ हुआ था। शादी के डेढ़ साल तक दोनों अच्छे से रहे लेकिन विगत डेढ़ वर्ष पूर्व से दोनों मे आपसी विवाद की वजह से मनमुटाव रहने लगा।
दोनों पति -पत्नी अलग रह रहे थे जिनको ऊर्जा महिला हेल्प डेस्क थाना जीरापुर द्वारा काफी समझाइश परामर्श देने के उपरांत दोनों के बीच पुरानी सभी बातों भूलकर आपसी सुलह करवाया जाकर पुनः दोनों एक -दूसरे के साथ रहने को तैयार किया गया। पत्नी को पति के साथ ससुराल आपसी रजामंदी द्वारा भिजवाया गया।
दोनों ने संकल्प लिया कि अब हम दोनों भविष्य में किसी प्रकार का कोई वाद -विवाद नहीं करेंगे तथा आपसी तालमेल बनाकर रहेंगे। इस प्रकार दोनों के बीच दूरियां मिटा कर गीले शिखवे दूर कर पति-पत्नी को परिवारजनों के साथ थाने से हंसी-खुशी रुकसत किया गया।
उक्त प्रकरण के निराकरम मेँ अनुविभागीय अधिकारी पुलिस खिलचीपुर आनंद राय, थाना प्रभारी मुकेश गौड़, महिला सब इंस्पेक्टर सरिता मिश्रा, एएसआई मन्नूलाल, asi श्यामलाल धुर्वे, आर विक्रम सिंह सिसोदिया, आर अमित, आर गणेश, आर पवन, सैनिक हरिसिंह सैनिक शिवप्रसाद मेरोठा का सराहनीय कार्य रहा।