नीमच

सिंगोली पुलिस की कार्यवाही मादक पदार्थ 84 किलोग्राम डोडाचूरा जप्त,तीन आरोपी गिरप्तार

कबीर मिशन समाचार

एक सफेद रंग की महेन्द्रा पिकअप RJ32GA3377 जप्त,
दो एन्ड्राॅइड मोबाईल फोन जप्त,
कुल कीमती 4,90,000 रू

नीमच। पुलिस अधीक्षक श्री सुरज कुमार वर्मा के निर्देशन, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री सुन्दरसिंह कनेश एंव अनुविभागीय अधिकारी जावद श्री रामतिलक मालवीय के मार्गदर्शन मे तथा थाना प्रभारी सिंगोली निरीक्षक आरसी दांगी के नेतृत्व मे सिंगोली पुलिस टीम द्वारा अवैध मादक पदार्थ की तस्करी एवं नशे के विरूद्ध चलाये जा रहे विशेष अभियान के अंतर्गत 84 किलोग्राम डोडाचूरा जप्त किया जाकर तीन तस्कर को गिरप्तार करने मे सफलता प्राप्त की है।
दिनांक 30.05.2022 को मुखबिर सूचना मिली कि रामदयाल पिता प्रभुलाल मीणा निवासी परलई व रघुवीर पिता छीतरमल धाकड निवासी परलई अपनी सफेद रंग की महेन्द्रा पिकअप RJ32GA3377 मे अवैध मादक पदार्थ अफीम का डोडाचूरा बोरो मे भरकर ग्राम कबरिया-प्रेमपुरा जंगल से ग्राम टिमरिया राजस्थान तरफ किसी तस्कर को देने जाने वाले है। मुखबिर सूचना पर सिंगोली पुलिस द्वारा यात्री प्रतिक्षालय ग्राम प्रेमपुरा पर आरोपीगण रामदयाल पिता प्रभुलाल मीणा उम्र 29 साल निवासी परलई व रघुवीर पिता छीतरमल धाकड उम्र 28 साल निवासी परलई के कब्जे से 84 किलोग्राम डोडाचूरा जप्त किया जाकर एनडीपीएस एक्ट के अज्ञापक प्रावधानो का पालन करते हुऐ आरोपीगणो को मौके पर गिरप्तार किया बाद मौके पर आरोपीगणो से पूछताछ पर बताया कि उक्त डोडाचूरा कबरिया-प्रेमपुरा के जंगल से पीरू पिता हजारी लौहार निवासी परलई ने भरवाया था बाद ग्राम परलई मे दबिश दी जाकर आरोपी पीरू पिता हजारी लौहार उम्र 22 साल निवासी परलई को गिरप्तार किया जाकर उक्त आरोपी को भी सह आरोपी बनाया गया। उपरोक्त आरोपीगणो के विरूद्ध धारा 08/15,29 एनडीपीएस एक्ट का अपराध पंजीबद्ध किया जाकर विवेचना की जा रही है। प्रकरण मे डोडाचूरा के संबंध मे आरोपीगणो से पूछताछ की जा रही हैै व आरोपीगणो को कल दिनांक को माननीय न्यायालय पेश किया जाकर पुलिस रिमाण्ड लिया जायेगा।
जप्त मश्रुका- 01. 84 किलोग्राम डोडाचूरा कीमती 1,68,000 रू,

  1. सफेद रंग की पिकअप RJ32GA3377 कीमती 3,00,000 रू
  2. दो एन्ड्राॅइड मेाबाईल कीमत 22000 रू

नाम आरोपीगणः-01. रामदयाल पिता प्रभुलाल मीणा उम्र 29 साल निवासी परलई

  1. रघुवीर पिता छीतरमल धाकड उम्र 28 साल निवासी परलई
  2. पीरू पिता हजारी लौहार उम्र 22 साल निवासी परलई

सराहनीय कार्य- उक्त कार्य मे निरी आरसी दाँगी, सउनि रूघनाथ सिंह, प्रआर 315 मनोज ओझा,प्रआर 218 कन्हैयालाल, आर 115 मदन शर्मा, आर 523 देवीराम गुर्जर, आर 197 विजेश कुमावत, आर0 436 भानुप्रतापसिंह भाटी टीम की सराहनीय भूमिका रही।

About The Author

Related posts